profilePicture

देवघर : इलाज में अनदेखी हुई, तो घायलों को ले गये प्राइवेट क्लीनिक

देवघर : झामुमो के स्थापना दिवस समारोह से लौटने के दौरान बस हादसेमें घायल कई मरीजों का इलाज नहीं होने पर शनिवार की सुबह झामुमो कार्यकर्ता उन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल ले गये. हादसे के बाद चार दिनों तक तीन महिलाएं सदर अस्पताल में भर्ती थी. सदर अस्पताल में भर्ती मरीज बाघमारा गांव निवासी बहामुनी कास्की का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2019 8:02 AM
an image

देवघर : झामुमो के स्थापना दिवस समारोह से लौटने के दौरान बस हादसेमें घायल कई मरीजों का इलाज नहीं होने पर शनिवार की सुबह झामुमो कार्यकर्ता उन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल ले गये. हादसे के बाद चार दिनों तक तीन महिलाएं सदर अस्पताल में भर्ती थी. सदर अस्पताल में भर्ती मरीज बाघमारा गांव निवासी बहामुनी कास्की का हाथ टूट गया था. मनोदी मुर्मू तथा लगौरी हेंब्रम का पैर फ्रैक्चर हो गया था.

इनका ऑपरेशन कर रॉड लगाना था, लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी सदर अस्पताल में भर्ती तीनों मरीजों का ऑपरेशन कर रॉड नहीं लगाया जा सका.

यह खबर मिलते ही झामुमो कार्यकर्ता मधुपुर विधान सभा प्रभारी हाफीज अंसारी, सुरेश साह, श्यामाकांत झा, ठाकुर अजय सिंह, अंग्रेज दास, ओम रमानी आदि ने बताया कि सदर अस्पताल में इलाज में लापरवाही बरती जा रही है. चार दिनों से तीनों मरीजों का न ऑपरेशन किया गया, न ही रॉड लगाया गया. जबकि पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने सीएस डॉ कृष्ण कुमार व डीएस डॉ विजय कुमार को बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया था. इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए झामुमो कार्यकर्ता उन्हें निजी अस्पताल ले गये.

कहते हैं सिविल सर्जन
जिले के अन्य सीएचसी की जांच में गये थे. जानकारी मिली कि मरीज को निकाल कर ले गये हैं. इसकी जांच की जायेगी. आयुष्मान भारत योजना के तहत उनका इलाज किया जाना है.
डॉ कृष्ण कुमार, सिविल सर्जन, देवघर
झामुमो के शिविर में नौ लोगों ने किया रक्तदान
देवघर . झामुमो के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर नौ लोगों ने रक्तदान दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरेश साह, अंग्रेज दास, निर्मला भारती, पंचानन वर्णवाल, विजय वर्णवाल, सिराज, मुस्कान, शीला सिंह, मालती देवी आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version