देवघर : 10 फरवरी काे बसंत पंचमी है. बसंत पंचमी मेला में एक सप्ताह पहले से लाखों श्रद्धालु बाबाधाम पहुंचने लगते हैं. इस दौरान यातायात व्यवस्था की दुरुस्त रखने की तैयारी पहले से ही शुरू कर दी जाती है. लेकिन एनएच को बाबा मंदिर का कैलेंडर नहीं पता है. बसंत पंचमी मेला से पहले नगर भवन से मंदिर मोड़ के बीच सड़क को खोद दी गयी है.
इससे राेजाना सड़क जाम लग रहा है. इसकी चिंता उन्हें नहीं है. बाबा बैद्यनाथ मंदिर का कैलेंडर पहले ही जारी कर दिया जाता है. बसंत पंचमी पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु देवघर पहुंचेंगे और वाहनों का दबाव देवघर की सड़कों पर बढ़ जायेगा. लेकिन एनएच को बाबा मंदिर का कैलेंडर के बारे में पता ही नहीं है.
नगर भवन से मंदिर मोड़ तक सड़क किनारे गड्ढे खोदने की वजह से दुर्घटना की आशंका बढ़ गयी है. काम धीमा होने के कारण इन दिनों रोज नगर भवन से मंदिर मोड़ तक जाम लग रही है. अगर बसंत पंचमी के पहले यह सड़क नहीं बन पायी तो यातायात पुलिस के लिए भारी फजीहत होगी.