24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : एनएच को पता नहीं है बाबा मंदिर का कैलेंडर, बसंत पंचमी मेला से पहले खोद डाली सड़क, हो रही फजीहत

देवघर : 10 फरवरी काे बसंत पंचमी है. बसंत पंचमी मेला में एक सप्ताह पहले से लाखों श्रद्धालु बाबाधाम पहुंचने लगते हैं. इस दौरान यातायात व्यवस्था की दुरुस्त रखने की तैयारी पहले से ही शुरू कर दी जाती है. लेकिन एनएच को बाबा मंदिर का कैलेंडर नहीं पता है. बसंत पंचमी मेला से पहले नगर […]

देवघर : 10 फरवरी काे बसंत पंचमी है. बसंत पंचमी मेला में एक सप्ताह पहले से लाखों श्रद्धालु बाबाधाम पहुंचने लगते हैं. इस दौरान यातायात व्यवस्था की दुरुस्त रखने की तैयारी पहले से ही शुरू कर दी जाती है. लेकिन एनएच को बाबा मंदिर का कैलेंडर नहीं पता है. बसंत पंचमी मेला से पहले नगर भवन से मंदिर मोड़ के बीच सड़क को खोद दी गयी है.

इससे राेजाना सड़क जाम लग रहा है. इसकी चिंता उन्हें नहीं है. बाबा बैद्यनाथ मंदिर का कैलेंडर पहले ही जारी कर दिया जाता है. बसंत पंचमी पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु देवघर पहुंचेंगे और वाहनों का दबाव देवघर की सड़कों पर बढ़ जायेगा. लेकिन एनएच को बाबा मंदिर का कैलेंडर के बारे में पता ही नहीं है.

नगर भवन से मंदिर मोड़ तक सड़क किनारे गड्ढे खोदने की वजह से दुर्घटना की आशंका बढ़ गयी है. काम धीमा होने के कारण इन दिनों रोज नगर भवन से मंदिर मोड़ तक जाम लग रही है. अगर बसंत पंचमी के पहले यह सड़क नहीं बन पायी तो यातायात पुलिस के लिए भारी फजीहत होगी.

नहीं बनी बैद्यनाथ गली
देवघर. बसंत पंचमी 10 फरवरी को है. बाबा को तिलकोत्सव करने मिथिलांचल के भक्त बाबाधाम आने लगे हैं. शिवगंगा से बाबामंदिर जाने का शिवगंगा लेन मुख्य मार्ग है. यह रास्ता पिछले कई दिनों से ठेकेदार ने बनाने के नाम पर जर्जर करके रख दिया है.
इसको लेकर वार्ड पार्षद शुभलक्ष्मी देवी सहित दो दर्जन से अधिक लोगों ने कड़ा विरोध भी किया था. बावजूद जर्जर अवस्था में है. इससे श्रद्धालु लगातार घायल हो रहे हैं. बसंत पंचमी तीन दिन दूर है. लेकिन निगम गंभीर नहीं हो रही है.
सदर अस्पताल में लापरवाही का झामुमो ने लगाया आरोप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें