मधुपुर : प्रखंड कार्यालय स्थित खेल मैदान में गुरुवार को बाल विकास परियोजना की ओर से बेटी-बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत सेक्टर स्तरीय किशोरी मेला का आयोजन किया गया. जिसमें आठ वर्ष से 18 वर्ष के किशोरियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में 100 मीटर, गोली-चम्मच दौड़, मेहंदी लगाओ व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
सीडीपीओ सविता कुमारी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य किशोरियों की लिंग अनुपात में आ रही गिरावट व भ्रूण हत्या रोक कर जागरूकता लाना है. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली किशोरियों को किट प्रदान किया जायेगा. किशोरियों को आगे बढाने के लिए सरकार भी मदद कर रही है.

