profilePicture

मधुपुर : बेटियों ने लगायी समाज में बराबरी की दौड़

मधुपुर : प्रखंड कार्यालय स्थित खेल मैदान में गुरुवार को बाल विकास परियोजना की ओर से बेटी-बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत सेक्टर स्तरीय किशोरी मेला का आयोजन किया गया. जिसमें आठ वर्ष से 18 वर्ष के किशोरियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में 100 मीटर, गोली-चम्मच दौड़, मेहंदी लगाओ व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2019 8:07 AM

मधुपुर : प्रखंड कार्यालय स्थित खेल मैदान में गुरुवार को बाल विकास परियोजना की ओर से बेटी-बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत सेक्टर स्तरीय किशोरी मेला का आयोजन किया गया. जिसमें आठ वर्ष से 18 वर्ष के किशोरियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में 100 मीटर, गोली-चम्मच दौड़, मेहंदी लगाओ व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

सीडीपीओ सविता कुमारी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य किशोरियों की लिंग अनुपात में आ रही गिरावट व भ्रूण हत्या रोक कर जागरूकता लाना है. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली किशोरियों को किट प्रदान किया जायेगा. किशोरियों को आगे बढाने के लिए सरकार भी मदद कर रही है.

प्रथम राउंड के सौ मीटर दौड़ में मनीषा हेंब्रम व आयशा मुर्मू, दूसरे राउंड में प्रीति कुमारी व मानसी कुमारी, तीसरे राउंड में आसिया परवीन व रीफत परवीन, गोली चम्मच दौड़ में प्रथम राउंड में कसक परवीन व रेश्मा परवीन, दूसरे राउंड रीफत परवीन व रूकसार परवीन, तीसरे राउंड में गुंजा कुमारी व निखत परवीन रही. मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता में नीतू कुमारी, प्रियंका कुमारी व रेशमा कुमारी सफल रही. चित्रकला प्रतियोगिता में आयशा मुर्मू व रेश्मा परवीन रही. इन सभी को परियोजना स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में शामिल किया जायेगा. मौके पर पर्यवेक्षिका सालोंती हेंब्रम, नवेदिता नटराज, सरिता कुमारी समेत आंगनबाडी के सेविका, सहायिका व किशोरी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version