profilePicture

देवघर : एलआइसी एजेंट से दिनदहाड़े एक लाख की छिनतई

देवघर : बाइक सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े नगर थाना क्षेत्र के करनीबाग भैरो राय गली निवासी एलआइसी एजेंट प्रफुल्ल कुमार शाही से एaक लाख रुपये से भरे बैग झपट लिया. घटना गुरुवार की दोपहर करीब 1:30 बजे अंबे गार्डेन मोड़ व देवान बाबा गली के बीच में हुई. जहां घटना को बाइक सवार बदमाशों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2019 8:11 AM
an image

देवघर : बाइक सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े नगर थाना क्षेत्र के करनीबाग भैरो राय गली निवासी एलआइसी एजेंट प्रफुल्ल कुमार शाही से एaक लाख रुपये से भरे बैग झपट लिया. घटना गुरुवार की दोपहर करीब 1:30 बजे अंबे गार्डेन मोड़ व देवान बाबा गली के बीच में हुई. जहां घटना को बाइक सवार बदमाशों ने अंजाम दिया, वहां से महज 200 गज की दूरी पर कुंडा थाना है. घटना के वक्त प्रफुल्ल ने हल्ला भी किया, किंतु आसपास के कोई लोग उसकी मदद में नहीं दौड़े.

ऐसे में घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार दोनों बदमाश तेज गति में आगे बाजार की तरफ ही भागे. घटना के बाद प्रफुल्ल पहले घर गया. पत्नी को घटना के बारे में बताने के बाद शिकायत देने कुंडा थाना पहुंचा. वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने घटना नगर क्षेत्र का बताकर उसे नगर थाना भेज दिया. इसके बाद प्रफुल्ल नगर थाना आया और घटना की लिखित शिकायत दी.

उसके बैग में नकदी के अलावा ग्राहकों का चेक सहित एलआइसी के संबंधित अन्य दस्तावेज रखा हुआ था. घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाना के एएसआइ रामानुज सिंह पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे व छानबीन की. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया. हालांकि बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

दुकान में पंक्चर बनाने बाइक लगाकर रुपयों से भरा बैग कांख में दबाया और पैदल निकला घर के लिये
प्रफुल्ल ने बताया कि पुत्री की शादी के लिये वह पैसे की निकासी कर ला रहा था. पहले बजरंगी चौक स्थित एसबीआइ शाखा से 40 हजार रुपये की निकासी की. बाद में करनीबाग एसबीआइ से 60 हजार रुपये निकाला.
दोनों बैंक से निकाली गयी रकम एक काले बैग में रखकर बाइक की डिक्की में डाला. करनीबाग एसबीआइ से निकलकर कुछ दूर गया ही था कि बाइक का पिछला चक्का पंक्चर होने का अहसास हुआ. वहीं सामने दुकान में बाइक का पंक्चर बनाने दिया और डिक्की से रुपयों का भरा बैग निकालकर कांख में दबाया. इसके बाद पैदल घर जाने लगा.
तभी नौलक्खा मंदिर की तरफ से लाल-काला रंग की पल्सर बाइक से आ रहे बदमाशों ने रुपये से भरे बैग झपटमारी कर जमुनाजोर की ओर आगे भाग निकला. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.
  • दोपहर करीब डेढ़ बजे अंबे गार्डेन मोड़ व देवान बाबा गली के बीच हुई घटना
  • बेटी की शादी के लिए रुपये निकालकर लौट रहा था प्रफुल्ल
  • पहले बाजार ब्रांच एसबीआइ में निकाला 40 हजार रुपये
  • फिर एसबीआइ करनीबाग से 60 हजार निकालकर

Next Article

Exit mobile version