देवघर में पिकअप को ट्रक ने मारी टक्कर, बिहार के चार श्रद्धालुओं की मौत

आशीष कुंदन-मृतक व घायल सभी बिहार अंतर्गत समस्तीपुर के हथौड़ी गांव के देवघर : देवघर-दुमका मुख्य मार्ग पर मोहनपुर थाना क्षेत्र के बांझी जंगल के समीपशुक्रवार सुबह श्रद्धालुओं से भरी पिकअप में सामने से आ रही गैस सिलिंडर भरी ट्रक ने टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि पिकअप खड़ी थी और ट्रक टक्कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2019 8:31 AM

आशीष कुंदन
-मृतक व घायल सभी बिहार अंतर्गत समस्तीपुर के हथौड़ी गांव के

देवघर : देवघर-दुमका मुख्य मार्ग पर मोहनपुर थाना क्षेत्र के बांझी जंगल के समीपशुक्रवार सुबह श्रद्धालुओं से भरी पिकअप में सामने से आ रही गैस सिलिंडर भरी ट्रक ने टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि पिकअप खड़ी थी और ट्रक टक्कर मारते हुए आगे निकल गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटनास्थल पर ही तीन महिला समेत चार श्रद्धालुओं की मौत हो गयी. जबकि 15 श्रद्धालु घायल हो गये.

घायलों में आठ की हालत गंभीर है. सभी को देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कर इलाज कराया जा रहा है.

मृतकों में नारायण मंडल (45) सहित उसकी पत्नी, मां व कामेश्वर मंडल की पत्नी शामिल है. गंभीर घायलों में लक्ष्मण मंडल, रामबली मण्डल, प्रमिला देवी, गणेश मण्डल, बिंदेश्वरी मण्डल, विनोद कुमार मण्डल, बबलू मण्डल, घनश्याम मण्डल और आंशिक घायलों में संजय कुमार, मिथुन कुमार, शंभू मण्डल, रामगोविंद मण्डल, नवलकिशोर मण्डल, उपेंद्र मण्डल व देवनारायण मण्डल शामिल हैं.

मृतक व घायल सभी बिहार अंतर्गत समस्तीपुर जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के शिवाजीनगर गंगराही गांव के रहने वाले हैं. बैद्यनाथधाम में पूजा करने के बाद सभी बासुकीनाथ जा रहे थे. उसी क्रम में यह घटना हुई. घटना के बाद कुछ दूर आगे भागने के बाद ट्रक छोड़कर चालक फरार हो गया, जिसे मोहनपुर पुलिस ने जब्त कर लिया है.

घटना के बाद घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने 108 एम्बुलेंस द्वारा इलाज के लिये सदर अस्पताल भेजवाया.

Next Article

Exit mobile version