मेडिकल टीम ने किया छात्रा के शव का पोस्टमार्टम

देवघर: बुधवार को सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे कॉलेज छात्र संदीप केसरी उर्फ गोलू (18) की मौत हो गयी थी. मौत के बाद परिजनों ने इलाज में डॉक्टर द्वारा लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी. गुरूवार की सुबह सीएस डॉ दिवाकर कामत की देखरेख में शव के पोस्टमार्टम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2014 8:16 AM

देवघर: बुधवार को सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे कॉलेज छात्र संदीप केसरी उर्फ गोलू (18) की मौत हो गयी थी. मौत के बाद परिजनों ने इलाज में डॉक्टर द्वारा लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी.

गुरूवार की सुबह सीएस डॉ दिवाकर कामत की देखरेख में शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू हुई. मगर पोस्टर्माटम के लिए गठित मेडिकल बोर्ड में शामिल कई सदस्यों के नामों पर परिजनों ने आपत्ति जतायी. हो-हंगामा करने पर सीएस ने थाना प्रभारी से मदद मांगी. बाद में सीएस व पुलिस पदाधिकारी ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया. उधर, सीएस ने बोर्ड में शामिल कुछ चिकित्सक के नामों में बदलाव करते हुए अंतत: शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ शत्रुघन प्रसाद सिंह, आर्थो सजर्न डॉ एनएल पंडित, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ टीपी सिंह को मेडिकल बोर्ड का सदस्य बनाया. बोर्ड ने मृत छात्र का पोस्टमार्टम करने के बाद उसके बेसरा को प्रीजर्व (सुरक्षित) कर रख लिया. इस संबंध में सीएस ने बताया कि प्रीजर्व बेसरा को जांच के लिए रांची स्थित एफएसएल भेजा जायेगा. जहां जांच के बाद जल्द ही रिपोर्ट मंगवायी जायेगी.

जांच में संक्रमण की बातें सामने आयी

अस्पताल सूत्रों की मानें तो जांच के क्रम में मृत छात्र गोलू के फेफड़े व लीवर में संक्रमण का मामला सामने आया है. विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ खुलासा हो सकेगा.

Next Article

Exit mobile version