देवघर : ट्रेन से कटकर हुई मौत

देवघर : ओडीएफ जिला देवघर में शौच के लिए बाहर गये रेलवे स्टेशन सत्संग नगर के समीप बेलाबगान निवासी युवक मुन्ना डोम (18) की जसीडीह-बैद्यनाथधाम लोकल ट्रेन (63163) से कटकर मौत हो गयी. घटना गुरुवार शाम करीब छह बजे की है. बैद्यनाथधाम रेल पुलिस जानकारी पाकर घटनास्थल पहुंची व मृतक का शव बरामद कर थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2019 7:50 AM

देवघर : ओडीएफ जिला देवघर में शौच के लिए बाहर गये रेलवे स्टेशन सत्संग नगर के समीप बेलाबगान निवासी युवक मुन्ना डोम (18) की जसीडीह-बैद्यनाथधाम लोकल ट्रेन (63163) से कटकर मौत हो गयी. घटना गुरुवार शाम करीब छह बजे की है. बैद्यनाथधाम रेल पुलिस जानकारी पाकर घटनास्थल पहुंची व मृतक का शव बरामद कर थाना लाया. रात भर रेल पुलिस ने शव थाने में रखा. सुबह शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मृतक मुन्ना के पिता अशोक डोम ने रेल पुलिस को दिये बयान में कहा है कि उसका पुत्र शौच के लिए जाने की बात कहकर घर से निकला था. काफी देर तक नहीं लौटा, तो उसकी खोजबीन की गयी. उसी क्रम में उसे मृत हालत में रेल पटरी पर पाया गया. मुन्ना की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी थी. जानकारी हो कि देवघर जिला ओडीएफ घोषित है, तब फिर शहर में यह घटना कैसे हुई. इससे ओडीएफ पर ही सवाल उठने लगा है.

चलती ट्रेन से गिर कर युवक घायल
देवघर. जसीडीह स्टेशन के आउटर सिग्नल के समीप चलती ट्रेन से गिर कर एक युवक घायल हो गया है. जिसे आरपीएफ ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जानकारी के अनुसार बिहार के सहरसा जिला के नवभट्टा थाना क्षेत्र के मुरारीपुर गांव निवासी 25 वर्षीय मुन्ना कुमार शुक्रवार को ट्रेन नंबर 13050 अमृतसर हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पायदान पर बैठ कर हावड़ा की ओर जा रहा था.
इसी क्रम में पैर फिसलने के कारण वह स्टेशन के आउटर सिग्नल के समीप पोल संख्या 321/24-25 के बीच गिर कर घायल हो गया. इसी दौरान एक अनजान व्यक्ति की नजर घायल पर पड़ी. जो घटना की जानकारी स्टेशन के रेल कर्मियों को दिया. रेल कर्मी ने आरपीएफ को देकर घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया हैं.

Next Article

Exit mobile version