पालोजोरी में साइबर ठगी करते तीन गिरफ्तार

पालोजोरी : गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को पालोजोरी पुलिस ने थाना क्षेत्र के ब्लॉक डंगाल से तीन साइबर आरोपितों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर आरोपितों में रघुवाडीह गांव के हातिम अंसारी के पुत्र तनवीर आलम, पथरघटिया गांव के हैदर अंसारी का पुत्र सईम अंसारी व बरमसोली गांव निवासी निजामुद्दीन वारसी का पुत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2019 6:33 AM

पालोजोरी : गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को पालोजोरी पुलिस ने थाना क्षेत्र के ब्लॉक डंगाल से तीन साइबर आरोपितों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर आरोपितों में रघुवाडीह गांव के हातिम अंसारी के पुत्र तनवीर आलम, पथरघटिया गांव के हैदर अंसारी का पुत्र सईम अंसारी व बरमसोली गांव निवासी निजामुद्दीन वारसी का पुत्र नवाज वारसी शामिल है.

पुलिस ने तीनों के पास से बिना नंबर की दो नयी अपाचे बाइक, अलग-अलग लोगों के नाम से जारी 26 मोबाइल सिम कार्ड, स्मार्ट फोन, पांच एटीएम सहित नकद 13 हजार आठ सौ 70 रुपये भी जब्त किया. इसके बाद आरोपितों की गिरफ्तारी की सूचना साइबर डीएसपी नेहा बाला को दी गयी. सूचना मिलते ही नेहा बाला व मधुपुर एसडीपीओ अरविंद उपाध्याय शनिवार की संध्या पालोजोरी थाना पहुंचकर आरोपितों से पूछताछ किया. इस संबंध में जानकारी देते हुए साइबर डीएसपी ने बताया कि थाना प्रभारी को किसी ने गुप्त सूचना दी थी कि ब्लॉक डंगाल में कुछ लड़के साइबर अपराध कर रहे हैं.

थाना प्रभारी ने तत्काल गश्ती पर निकले एएसआइ सिकंदर प्रसाद सिंह को जानकारी दी और आरोपितों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. जिसके बाद पुलिस पदाधिकारी ने वहां से तीन आरोपितों को साइबर अपराध करते पकड़ा. डीएसपी ने कहा कि पूछताछ के क्रम में सभी तीनों साइबर आरोपियों साइबर अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. सभी लोग सीरियल नंबर में फोन कर लोगों से एटीएम का पिन व ओटीपी पूछ कर ठगी करते थे. इनके मोबाइल में दूसरे के नाम से इ-वालेट भी पाया गया है. इस संबंध में एफआइआर की कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version