इलाज के दौरान छात्र की मौत, छाया मातम
सारठ बाजार : प्रखंड क्षेत्र के सुखजोरा गांव निवासी चंदन यादव (24 वर्ष)की मौत पटना के एक अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया. वे 26 जनवरी को रेलवे भर्ती परीक्षा देकर भोपाल से वापस देवघर आया था. अचानक तीन फरवरी को दाहिना हाथ काम नहीं करने लगा. इसके बाद देवघर में डॉ आर एन […]
सारठ बाजार : प्रखंड क्षेत्र के सुखजोरा गांव निवासी चंदन यादव (24 वर्ष)की मौत पटना के एक अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया. वे 26 जनवरी को रेलवे भर्ती परीक्षा देकर भोपाल से वापस देवघर आया था. अचानक तीन फरवरी को दाहिना हाथ काम नहीं करने लगा. इसके बाद देवघर में डॉ आर एन प्रसाद और डॉ द्विवेदी के पास इलाज कराया.
दोनों डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना ले जाने की सलाह दी. जहां इलाज के क्रम में शनिवार को मौत हो गयी. वहीं, चंदन का शव शाम करीब चार बजे गांव लाया गया. शव पहुंचते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. परिजनों ने बताया कि चंदन को देवघर में इलाज के बाद परिजनों ने डिवाइन हॉस्पिटल पटना में भर्ती कराया.
हॉस्पिटल में इलाज के क्रम में शनिवार सुबह करीब चार बजे मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि डॉक्टर ने गुलियन बैरे सिंड्रोम बीमारी होने की बात कही. परिजनों ने बताया कि चंदन बीएससी का छात्र था वह देवघर में रह कर पढ़ाई करता था और जॉब की तैयारी भी करता था. चंदन के चाचा विजय यादव राजद के सारठ प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष है. इधर, घटना की सूचना पाकर जिप सदस्य पिंकी कुमारी के पिता उमाशंकर मंडल मृतक के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया.