कचुवाबांक में सरस्वती पूजा को लेकर विवाद, गांव पहुंची पुलिस

भू-मालिक को थाना लाकर घटना की पुलिस ले रही है जानकारी... सारठ बाजार : प्रखंड क्षेत्र के कचुवाबांक स्कूल में सरस्वती पूजा को लेकर विवाद गहराने का मामला शनिवार को थाना पहुंचा. बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय केचुवाबांक के पुराने जर्जर भवन में सरस्वती पूजा करने की तैयारी की जा रही थी. इसी बीच विद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2019 6:35 AM

भू-मालिक को थाना लाकर घटना की पुलिस ले रही है जानकारी

सारठ बाजार : प्रखंड क्षेत्र के कचुवाबांक स्कूल में सरस्वती पूजा को लेकर विवाद गहराने का मामला शनिवार को थाना पहुंचा. बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय केचुवाबांक के पुराने जर्जर भवन में सरस्वती पूजा करने की तैयारी की जा रही थी. इसी बीच विद्यालय के भूमि मालिक हर किशोर पोद्दार ने पूजा जर्जर भवन में करने से मना कर कहा कि पूजा नया भवन जिसमें विद्यालय चल रहा है, वहां करें. इसी बात का विरोध को लेकर केचुवाबांक प्रबंधन के साथ विवाद उबरा, विद्यालय प्रबंधन ने घटना की सूचना सारठ थाना को दिया. सूचना पर पुलिस गांव पहुंच की हरकिशोर पोद्दार थाना लाकर पूछताछ की.
पुलिस को हर किशोर पोद्दार ने बताया कि गांव में पूर्व में वे लोग बाहर रहते थे. गांव के लोगों ने उनकी जमीन पर विद्यालय का निर्माण कर दिया था. जिसमें विद्यालय वर्षों चला भी, इधर कई वर्षों के बाद उत्क्रमित मध्य विद्यालय होने पर गांव में नया विद्यालय भवन बगल में कराया गया. जिसमें वर्तमान मे विद्यालय संचालित हो रहा है तथा पुराना भवन काफी जर्जर हो चुका. इसमें सरस्वती पूजा करने का कोई औचित्य नहीं है.
कहा कि नया भवन में 15 अगस्त व 26 जनवरी को तिरंगा फहराया जाता है और सरस्वती पूजा जर्जर व बंद विद्यालय में क्यों होगा, आरोप लगाया कि मेरी जमीन को गांव के कुछ लोगों द्वारा जमीन हड़पने की नीयत से विद्यालय भवन बनवा दिया था. कहा कि पिछले वर्ष भी पूजा को लेकर विवाद हुआ था. जिसमें तत्कालीन थाना प्रभारी ने कहा कि था अगले वर्ष पूजा नया भवन होगा, परंतु जान बुझकर गांव के कुछ लोग द्वारा अशांति फलाना चाहते हैं.