देवघर : पिछले लोस चुनाव से अधिक समर्थन मिलेगा : प्रदीप

देवघर : भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव-2019 में पिछले बार की अपेक्षा इस बार बेहतर प्रदर्शन करेंगे. झारखंड में सभी 14 लोकसभा सीटें जीतेंगे तथा राष्ट्रीय स्तर पर 400 सीट हासिल करेंगे. देवघर जैन मंदिर में आयोजित पार्टी के वर्कशॉप कार्यक्रम में प्रभात खबर से बातचीत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2019 7:36 AM

देवघर : भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव-2019 में पिछले बार की अपेक्षा इस बार बेहतर प्रदर्शन करेंगे. झारखंड में सभी 14 लोकसभा सीटें जीतेंगे तथा राष्ट्रीय स्तर पर 400 सीट हासिल करेंगे. देवघर जैन मंदिर में आयोजित पार्टी के वर्कशॉप कार्यक्रम में प्रभात खबर से बातचीत करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा चुनाव-2014 में कुछ वायदों के साथ जनता के सामने गये थे,

लेकिन पांच वर्षों में जनता ने देख लिया है कि केंद्र सरकार द्वारा किस प्रकार से सर्वांगीण विकास किया गया है. केंद्र सरकार द्वारा एक रूपरेखा प्रस्तुत की गयी है. आधारभूत संरचना, टैक्स रिफॉर्म, जीएसटी आदि क्षेत्र में केंद्र सरकार ने क्रांतिकारी रिफॉर्म किया है. आम जनता को तुरंत लाभ पहुंचाने वाली चीजें कमी हुई है, लेकिन लंबे समय में भारत के निर्माण के लिए जो योजनाएं प्रस्तुत किये हैं, उसे देश की जनता देख रही है. देश की जनता वर्ष 2014 से भी ज्यादा समर्थन आगामी लोकसभा चुनाव में करेगी.

देश की 95 फीसदी जनता टैक्स फ्री हो गयी : केंद्र सरकार ने लोकहितकारी बजट के माध्यम से मध्यमवर्गीय
लोगों के पांच लाख तक की आय को टैक्स से मुक्त कर दिया है. इससे देश की 95 फीसदी जनता टैक्स फ्री हो गयी है. यह दूसरी बार आजादी मिलने के जैसा है. यह क्रांतिकारी रिफॉर्म है.
मंत्री सरयू राय प्रकरण पर बोलने से बचते रहे : प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मैं प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता हूं. मंत्री सरयू राय के बारे में क्या चल रहा है. इस बारे में कोई जानकारी प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से नहीं है. मीडिया के माध्यम से कुछ चीजें आती है. उसमें कितनी सच्चाई है. क्या विषय है. किसी भी मीडिया में मंत्री सरयू राय से संबंधित पत्र नहीं छपी है. प्रदेश अध्यक्ष के स्वीकारोक्ति के बारे में कोई जानकारी नहीं है.