देवघर : लोकसभा चुनाव-2019 की तैयारी, मेरा भाजपा, मेरा परिवार कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ता घरों में लगायेंगे झंडे
देवघर : लोकसभा चुनाव-2019 को लेकर भारतीय जनता पार्टी का संताल परगना के तीन दुमका, गोड्डा व राजमहल सहित धनबाद, गिरिडीह व कोडरमा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत 17 विधानसभा कोर कमेटी के संयोजकों के प्रशिक्षण का आयोजन जैन मंदिर सभागार देवघर में सोमवार को हुआ. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा, संगठन मंत्री धर्मपाल एवं प्रदेश […]
देवघर : लोकसभा चुनाव-2019 को लेकर भारतीय जनता पार्टी का संताल परगना के तीन दुमका, गोड्डा व राजमहल सहित धनबाद, गिरिडीह व कोडरमा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत 17 विधानसभा कोर कमेटी के संयोजकों के प्रशिक्षण का आयोजन जैन मंदिर सभागार देवघर में सोमवार को हुआ. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा, संगठन मंत्री धर्मपाल एवं प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख गणेश मिश्रा द्वारा दो चरण में संयोजकों को प्रशिक्षण दिया गया.
इसमें पार्टी का कार्यक्रम ‘मेरा भाजपा, मेरा परिवार’ को सफल बनाने एवं जन-जन तक पहुंचाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. अभियान में राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में लोगों को जानकारी दी जायेगी. पार्टी कार्यकर्ता अपने-अपने घरों पर बैनर व झंडे लगायेंगे. साथ ही समर्थकों के घरों में भी झंडे लगाये जायेंगे. कार्यक्रम में 17 विधानसभा क्षेत्र के कोर कमेटी के संयोजक सहित देवघर जिलाध्यक्ष दिवाकर गुप्ता, देवघर संयोजक संजीव जेजवाड़े, आशीष दुबे सहित जिले के तमाम पदाधिकारी आदि शामिल थे.