देवघर : सेंट्रल जेल के बंदी केशव दुबे, ऋषभ व छोटू दूसरे जेल में शिफ्ट

देवघर : प्रशासनिक दृष्टिकोण से देवघर सेंट्रल जेल के तीन दबंग बंदियों को दूसरे जेल में शिफ्ट कराया गया. इस संबंध में काराधीक्षक कुमार चंद्रशेखर ने बताया कि छोटू शृंगारी को मंडल कारा गुमला, ऋषभ केसरी को मंडल कारा सिमडेगा व केशव दुबे को मंडल कारा लोहरदग्गा भेजा गया. सोमवार देर शाम में इसकी सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2019 6:35 AM

देवघर : प्रशासनिक दृष्टिकोण से देवघर सेंट्रल जेल के तीन दबंग बंदियों को दूसरे जेल में शिफ्ट कराया गया. इस संबंध में काराधीक्षक कुमार चंद्रशेखर ने बताया कि छोटू शृंगारी को मंडल कारा गुमला, ऋषभ केसरी को मंडल कारा सिमडेगा व केशव दुबे को मंडल कारा लोहरदग्गा भेजा गया. सोमवार देर शाम में इसकी सूचना मिल जाने पर इन तीनों बंदियों ने कारा में हंगामा भी किया था. बंदियों को झारखंड के कारा आइजी वीरेंद्र भूषण के आदेश के आलोक में कोर्ट से निर्देश प्राप्त कर यहां से कड़ी सुरक्षा में भेजा गया.

इसके बाद बंदी आशीष मिश्रा को जमशेदपुर घाघीडीह केंद्रीय कारा, बिहार के जमुई जिला निवासी बंदी राजेश को केंद्रीय कारा मेदनीनगर पलामू, आदर्श झा को मंडल कारा चाइबासा, संदीप कुमार सिंह को मंडल कारा लातेहार, राहुल मिश्रा को मंडल कारा गढ़वा व बाबा परिहस्त को मंडल कारा सरायकेला में शिफ्ट कराया जायेगा. उपरोक्त बंदियों का संबंधित कोर्ट में पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग से किया जायेगा. बंदियों की शिफ्टिंग चिकित्सीय जांच के बाद पर्याप्त सुरक्षा में करने का निर्देश दिया गया है.

कारा आइजी ने डीसी-एसपी की अनुशंसा पर यह कदम उठाया है. इन बंदियों से देवघर सेंट्रल जेल समेत शहर की विधि-व्यवस्था में कठिनाई हो रही थी. जेल के अंदर रहते हुए इन बंदियों द्वारा अपने साथियों के सहयोग से शहर को अशांत कराने में कई बार पुलिस को साक्ष्य मिला है. वहीं जेल के अंदर भी बंदियों के आपसी टकराहट की संभावना बनी रहती थी. पुलिस के अनुसार केशव दुबे के खिलाफ दवा व्यवसायी विनोद वाजपेयी हत्याकांड समेत कई अन्य अपराध का केस है.

Next Article

Exit mobile version