देवघर : रैली की आड़ में जेल में फेंका जा सकता है आपत्तिजनक सामान

देवघर : सेंट्रल जेल अधीक्षक ने जेल से बगल के निजी भूखंड पर बुधवार को होने वाली एक राजनीतिक पार्टी की रैली को अन्यत्र शिफ्ट कराने के लिए डीसी को पत्र भेजा है. इसकी प्रतिलिपि काराधीक्षक द्वारा एसपी व नगर थाने को भी दी गयी है. कहा गया है कि केंद्रीय कारा के पूर्व भाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2019 6:36 AM

देवघर : सेंट्रल जेल अधीक्षक ने जेल से बगल के निजी भूखंड पर बुधवार को होने वाली एक राजनीतिक पार्टी की रैली को अन्यत्र शिफ्ट कराने के लिए डीसी को पत्र भेजा है. इसकी प्रतिलिपि काराधीक्षक द्वारा एसपी व नगर थाने को भी दी गयी है. कहा गया है कि केंद्रीय कारा के पूर्व भाग के निजी भूखंड पर रैली के उद्देश्य से कांग्रेस पार्टी मंच व सभा स्थल निर्माण करा रही है.

उक्त मंच, सभा स्थल कारा के पैरामीटर वाल से महज तीन-चार फीट पर बन रहा है. रैली में पहुंचने वाली भीड़ की आड़ में शरारती तत्व द्वारा कारा के अंदर प्रतिबंधित, आपत्तिजनक पदार्थ के फेंके जाने की संभावना है.

इससे कारा की सुरक्षा प्रभावित हो सकती है. सामान्य दिनों में भी कारा के पूर्वी व दक्षिणी भाग मुख्य सड़क की तरफ से प्रतिबंधित व आपत्तिजनक सामान फेंकी जाती रही है. ऐसे में वहां आयोजित होने वाली रैली व सभा को काराधीक्षक ने अन्यत्र शिफ्ट कराने का आग्रह किया है.

Next Article

Exit mobile version