देवघर : ट्रक से कुचल कर नेशनल कबड्डी खिलाड़ी विकेश राउत की मौत

देवघर : देवघर-दुमका मुख्य मार्ग पर बैजनाथपुर स्थित दूध कोठी के समीप भारतीय खाद्य निगम में चलने वाला ट्रक (जेएच 10 एएक्स 6696) से कुचल कर कबड्डी के राष्ट्रीय खिलाड़ी विकेश कुमार राउत (24) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. विकेश मूलत: मधुपुर थाना क्षेत्र के बुढ़ई गांव का रहनेवाला था. यहां कुंडा थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2019 6:39 AM

देवघर : देवघर-दुमका मुख्य मार्ग पर बैजनाथपुर स्थित दूध कोठी के समीप भारतीय खाद्य निगम में चलने वाला ट्रक (जेएच 10 एएक्स 6696) से कुचल कर कबड्डी के राष्ट्रीय खिलाड़ी विकेश कुमार राउत (24) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. विकेश मूलत: मधुपुर थाना क्षेत्र के बुढ़ई गांव का रहनेवाला था. यहां कुंडा थाना क्षेत्र के चरकीपहाड़ी में घर बनाकर कुछ साल से उसका परिवार रह रहा था.

बताया जाता है कि वह दोस्त की सीडी डीलक्स बाइक से किसी दोस्त के पास जैप-5 कैंप चोपा मोड़ जा रहा था. उसी दौरान साइड लेने में तेजी व लापरवाही से जा रहे ट्रक के चालक ने गाड़ी दाहिनी काट दिया. इससे बाइक समेत विकेश गिरकर ट्रक के चक्के के नीचे आ गया.

इसके बाद चालक ट्रक रोकने के बजाय उसे कुचलते हुए आगे निकल गया. इस दौरान बाइक समेत विकेश को करीब 40 फीट तक उक्त ट्रक घसीटते हुए आगे ले गया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.

घटना के बाद गाड़ी वहीं छोड़कर ट्रक चालक अपनी जान बचाकर भाग निकलने में सफल रहा. बाद में घटना की सूचना पाकर पीसीआर की दो टीम सहित नगर व कुंडा थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंची. विकेश का शव उठाकर वे लोग सदर अस्पताल ले गये. घटना की सूचना पाकर काफी संख्या में लोग वहां पहुंचे. घटनास्थल पर करीब दो घंटे तक जाम-सा नजारा बन गया.
किसी वाहनों के परिचालन पर रोक नहीं थी. घटना को लेकर लोग काफी आक्रोश में थे. नो-इंट्री के बावजूद ट्रकों के हो रहे परिचालन के लिये पुलिस-प्रशासन को जिम्मेवार बताते हुए खूब खरीखोटी सुना रहे थे. वहीं कुछ लोगों ने आक्रोश में आकर ट्रक पर रोड़ेबाजी कर दी व उसके चक्कों की हवा निकाल दी. इससे ट्रक का शीशा भी टूट गया. हालांकि पुलिस पदाधिकारियों की सख्ती के बाद आक्रोशित लोग घटनास्थल से हटे.
घटना की जानकारी पाकर सीओ जयवर्द्धन कुमार सहित नगर थाना प्रभारी एसके महतो, कुंडा थाना प्रभारी एके टोपनो, बैद्यनाथधाम ओपी प्रभारी एसआइ राजबल्लभ सिंह, एएसआइ रामानुज सिंह, पीएन पाल, उपेंद्र सिंह पुलिस बलों के साथ पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. मृतक के आश्रित को सीओ ने पारिवारिक लाभ के तहत 20,000 रुपये की मदद दी और मुख्यमंत्री अनुदान की अनुशंसा करने की बात कहते हुए अन्य लाभ दिलाने का आश्वासन दिया. बाद में देवघर विधायक नारायण दास भी आये. घटना पर दु:ख जताते हुए मृतक परिजनों को ढांढ़स बंधाया. इस दौरान दाह संस्कार के लिए विधायक ने आर्थिक मदद देते हुए नियमानुसार अन्य लाभ दिलाने का आश्वासन मृतक परिजनों को दिया.

Next Article

Exit mobile version