ePaper

पालोजोरी : बाइक दुर्घटना में नौवीं का छात्र गंभीर रूप से घायल

14 Feb, 2019 6:11 am
विज्ञापन
पालोजोरी : बाइक दुर्घटना में नौवीं का छात्र गंभीर रूप से घायल

पालोजोरी : बुधवार सुबह आठ बजे प्रखंड क्षेत्र स्थित पीडब्लूडी डाक बंगला के सामने बाइक-ट्रक की टक्कर में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान पालोजोरी बेंठीडंगाल के अभय ऊर्फ संतोष खिहर का पुत्र दीपक खिरहर के रूप में हुई है. इसके बाद लोगों ने घायल बाइक सवार को तत्काल सीएचसी […]

विज्ञापन
पालोजोरी : बुधवार सुबह आठ बजे प्रखंड क्षेत्र स्थित पीडब्लूडी डाक बंगला के सामने बाइक-ट्रक की टक्कर में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान पालोजोरी बेंठीडंगाल के अभय ऊर्फ संतोष खिहर का पुत्र दीपक खिरहर के रूप में हुई है. इसके बाद लोगों ने घायल बाइक सवार को तत्काल सीएचसी इलाज के लिए ले गये. जहां चिकित्सा प्रभारी डॉ एनी एलिजाबेथ टुडू ने प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया.
जानकारी हो कि घायल दीपक नवीं कक्षा का छात्र है और बुधवार से शुरू होने वाले बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड लाने की बात कर घर से बिना हेलमेट के पल्सर बाइक से निकला था. इसके बाद पल्सर पर सवार दीपक ने पीडब्लूडी डाकबंगला के सामने पूर्व से खड़ी एक ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. इसके कारण उसके सिर, चेहरे व शरीर के अन्य हिस्सों में गहरा जख्म हो गया. लोगों के सहयोग से इलाज के लिए अस्पताल लाया गया.
मारुति वैन व बाइक टक्कर में दो घायल
सारठ बाजार. बुधवार को सारठ-मधुपुर मुख्य मार्ग अंतर्गत बामनगामा प्लस टू स्कूल के पास मारुति और बाइक के आमने-सामने की टक्कर में दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गये. लोगों ने दोनों घायल को इलाज के लिए सीएचसी भेजवाया. वहीं, बाइक चालक सारठ थाना क्षेत्र के गोवरशाला गांव के पवन रवानी 28 वर्ष (बीएसएफ जवान) और मारूति चालक मधुपुर पथरचपटी निवासी विनय सिंह (45 वर्ष) बतायी गयी. सीएचसी में चिकित्सक ने प्राथमिकी इलाज कर बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया. सूचना पर सारठ थाना पुलिस एएसआइ नागेंद्र कुमार सदल बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर क्षति ग्रस्त मारुति व बाइक सारठ थाना ले आये. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मारुति मधुपुर की ओर से आ रही थी, वहीं, बाइक सारठ की ओर मधुपुर जा रही थी. इसी बीच प्लस टू विद्यालय बामनगामा के पास दोनों में टक्कर हो गयी.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar