मधुपुर : एसबीआइ सीएसपी केंद्र संचालक से 1.20 लाख लूट का पुलिस को अब तक नहीं मिला सुराग

मधुपुर : थाना क्षेत्र के मछुआटांड पुलिया के निकट 27 दिसंबर को दिन दहाड़े एसबीआइ के चौंगाखर सीएसपी केंद्र संचालक सरफराज अंसारी से दिन दहाडे 1.20 लाख की लूट मामले का पटाक्षेप करने में पुलिस अब तक विफल रही है. इसके बाद ही पुलिस ने दावा किया था कि संदिग्ध अपराधियों की पहचान कर ली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2019 6:12 AM

मधुपुर : थाना क्षेत्र के मछुआटांड पुलिया के निकट 27 दिसंबर को दिन दहाड़े एसबीआइ के चौंगाखर सीएसपी केंद्र संचालक सरफराज अंसारी से दिन दहाडे 1.20 लाख की लूट मामले का पटाक्षेप करने में पुलिस अब तक विफल रही है. इसके बाद ही पुलिस ने दावा किया था कि संदिग्ध अपराधियों की पहचान कर ली गयी है.

जल्द ही मामले का पटाक्षेप हो जायेगा. इस मामले में पुलिस ने सादे रंग का एक अपाची बाइक भी जब्त कर थाना में रखा है. लेकिन इसके बाद भी पुलिस को अब तक मामले में कोई अहम सुराग नहीं लगा है. बताते चले कि केंद्र संचालक मधुपुर एसबीआइ से पैसा की निकासी कर वापस चोंगाखर लौट रहे थे.

इसी क्रम में दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने से पिस्टल का भय दिखा कर नकदी, मोबाइल व पर्स लूट लिया था. उस दौरान भी सभी पांचों अपराधी मुंह में मफलर बांधे हुए थे. दोनों अपाची बाइक थी.

जिसमें एक काले रंग का और दुसरी सादे रंग की थी.
इधर बुधवार को खरजोरी स्थित इलाहाबाद बैंक के सीएसपी केंद्र से हथियार के बल पर दिन दहाडे 2.95 लाख की लूट के बाद विभिन्न गांवो में संचालित सीएसपी केंद्र के सुरक्षा को लेकर भी सवाल खडे हुए है.
कई केंद्र संचालको में अब अपराधियों का डर समा गया है. केंद्र में पैसा रखने या बैंक ले जाने और लाने से कतराने लगे है. जब तक पुलिस सीएसपी केंद्र को निशाना बनाने वाले अपराधियों के गिरोह का उद्भेदन नहीं कर लेती है. तब तक लोगों के मन में भी खौफ रहेगा.

Next Article

Exit mobile version