संवाददाता, देवघर रविवार को नीट यूजी-2024 की परीक्षा में देवघर के दो केंद्रों पर 1251 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 43 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. प्राप्त जानकारी के अनुसार, गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, सातर में 903 परीक्षार्थी तथा बीआइटी, देवघर में 348 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. क्रमश 31 परीक्षार्थी व 12 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को दिन के 11 बजे से 1.30 बजे तक प्रवेश की अनुमति दी गयी थी. परीक्षा के सफल संचालन के लिए परीक्षा केंद्रों की पूरी टीम के अलावा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की टीम पूरी तरह से सक्रिय रही. सेंटर हेड का दावा है कि परीक्षा का संचालन शांतिपूर्ण ढंग से किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है