पालोजोरी : पालोजोरी में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
पालोजोरी : गुरुवार को पालोजोरी-जामताड़ा मुख्य मार्ग अंतर्गत जरगड़ी पुल के पासतेज रफ्तार सीमेंट लदे ट्रक की चपेट में आने से शितलुडीह चांदपुर निवासी देविशन हेम्ब्रम के पुत्र दीपक हेंब्रम (25) की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. मृतक के भाई ने बताया कि दीपक गांव में किराना का दुकान चलाता था. वह पालोजोरी […]
पालोजोरी : गुरुवार को पालोजोरी-जामताड़ा मुख्य मार्ग अंतर्गत जरगड़ी पुल के पासतेज रफ्तार सीमेंट लदे ट्रक की चपेट में आने से शितलुडीह चांदपुर निवासी देविशन हेम्ब्रम के पुत्र दीपक हेंब्रम (25) की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. मृतक के भाई ने बताया कि दीपक गांव में किराना का दुकान चलाता था.
वह पालोजोरी हटिया से दुकान का सामान खरीदकर वापस लौट रहा था. इसी क्रम में जैसे ही वह जरगड़ी पुल के पास पहुंचा विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक(जेएच10एभी-8385) ने सामने से टक्कर मार दिया. इस कारण दीपक गंभीर रूप से जख्मी हो गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी की बाइक के परखच्चे उड़ गये.
वहीं, ट्रक के सामने का दांया हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया. दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. वहीं दुर्घटना के बाद चालक ट्रक को छोड़ कर फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को भी जब्त कर लिया है.