7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : स्कॉर्पियो में गर्लफ्रेंड के साथ वेलेंटाइन डे मना रहे युवक ने युवक को कुचला, हादसे में युवक की मौत

देवघर : देवघर-दुमका मुख्य पथ पर भीड़भाड़ वाले इलाके में पालिका बाजार चौक के समीप बेकाबू स्कॉर्पियो (एमएच 02एक्यू 7465) ने बाइक सवार युवक जून पोखर मुहल्ला निवासी पीयूष सिंह (32) को कुचल दिया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इसके पहले स्कॉर्पियो वाले ने टावर चौक के समीप एक ऑटो वाले को […]

देवघर : देवघर-दुमका मुख्य पथ पर भीड़भाड़ वाले इलाके में पालिका बाजार चौक के समीप बेकाबू स्कॉर्पियो (एमएच 02एक्यू 7465) ने बाइक सवार युवक जून पोखर मुहल्ला निवासी पीयूष सिंह (32) को कुचल दिया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इसके पहले स्कॉर्पियो वाले ने टावर चौक के समीप एक ऑटो वाले को धक्का मारा.

घटना में ऑटो चालक पहरीडीह निवासी अमित ठाकुर भी आंशिक रूप से घायल हो गये. वहां से भागते हुए रास्ते में एक साइकिल सवार व पैदल जा रहे पुराना मीना बाजार के समीप दलित टोला निवासी अशोक धपरा को धक्का मारा. इसके बाद भागने के क्रम में ही उसने पहले पीयूष की बाइक में धक्का मारा था.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, धक्का लगते ही पीयूष जख्मी होकर सड़क पर गिर पड़ा, तो उसने स्कॉर्पियो पीछे कर भागने की कोशिश की थी. स्कॉर्पियो पीछे करते वक्त गाड़ी का पिछला चक्का पीयूष के सिर पर दो-तीन बार चढ़कर गया. इससे उसकी मौत हो गयी.

भाग रहे युवक को लोगों ने पकड़ा : स्कॉर्पियो चला रहे हंसडीहा निवासी राजन कुमार के बगल सीट पर एक युवती भी बैठी थी. दुर्घटना के बाद आसपास के लोग दौड़े, तब तक दोनों स्कॉर्पियो से उतर गये.
युवती ने पहले लोगों के साथ बकझक की, फिर दोनों पानी टंकी की तरफ पैदल ही भागने लगे. इसी बीच सूचना पाकर वहां पुलिस भी पहुंच गयी. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने युवक-युवती को पकड़ लिया और थाना ले गये. पुलिस के अनुसार, युवक-युवती नशे में थे. उनलोगों की स्कॉर्पियो से शराब की बोतल, गुलाब फूल व कंडोम मिले हैं. पुलिस ने मृतक पीयूष के शव को बरामद कर सदर अस्पताल भेज दिया.
अस्पताल पहुंचे परिजन : घटना की सूचना मिलते ही पीयूष के छोटे भाई समेत अन्य परिजन, मुहल्लेवासी काफी संख्या में अस्पताल पहुंच गये और पुलिस से कार्रवाई की मांग की. इधर, डीसी के आदेश पर रात में ही राजन के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. घटना को लेकर पीयूष के भाई की शिकायत पर नगर थाने में एफआइआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.
पुलिस ने बताया कि स्कॉर्पियो चला रहे युवक का नाम राजन कुमार है, जो दुमका जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र का रहनेवाला है तथा सेना में जवान है. पुलिस की मानें, तो गाड़ी पर सवार युवती कुंडा थाना क्षेत्र की है. दोनों मित्र हैं और वेलेंटाइन डे मनाकर लौट रहे थे. मृतक पीयूष के पिता कृपाशंकर सिंह प्राइवेट बस स्टैंड में किरानी है, जो किडनी की बीमारी से ग्रसित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें