27 करोड़ की लागत से 14 किमी बनेगी सड़क

मयूरचुरा-कोल्हाडिया वाया छतहरा बगडबरा बनेगी 14 किमी सड़क सारठ बाजार : कृषिमंत्री रणधीर सिंह ने शुक्रवार को मयूरचुरा-कोल्हाडिया वाया सुखजोरा छतहरा बगडबरा पीडब्लूडी सड़क का शिलान्यास किया. लगभग 14 किलोमीटर तक यह सड़क 27 करोड़ की लागत से बनेगी. कृषिमंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि यह क्षेत्र आजादी के बाद काफी पिछड़ा व दोआब क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2019 2:33 AM

मयूरचुरा-कोल्हाडिया वाया छतहरा बगडबरा बनेगी 14 किमी सड़क

सारठ बाजार : कृषिमंत्री रणधीर सिंह ने शुक्रवार को मयूरचुरा-कोल्हाडिया वाया सुखजोरा छतहरा बगडबरा पीडब्लूडी सड़क का शिलान्यास किया. लगभग 14 किलोमीटर तक यह सड़क 27 करोड़ की लागत से बनेगी. कृषिमंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि यह क्षेत्र आजादी के बाद काफी पिछड़ा व दोआब क्षेत्र था. सड़क छह माह में बन कर तैयार हो जायेगी.
इस दौरान कार्यपालक अभियंता अमरेंद्र कुमार, सहायक अभियंता जयकांत राम, थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह, उपमुखिया सुखसागर मंडल, रंजीत राय, विनोद मंडल, मृणल रक्षित, नेपाल दत्ता, बमभोला मंडल, कामेश्वर राय, शेखर सिंह, लक्ष्मण मंडल, शंभू यादव, अमबिका यादव, राजकुमार राय उर्फ टिंकू, मोती मंडल, बगडबरा मुखिया प्रतिनिधि फकरुद्दीन अंसारी, कुदुस अंसारी, राजकिशोर यादव आदि मौजूद थे. इस सड़क से मयूरचुरा, खैरबनी, बेलबराना, राजारायडीह, भतहरिया, हरिपुर, सुखजोर, छतहरा, फुलडोभा, रामपूर, गंडाजोरी, बगडबरा, कोल्हाडिया, महेशलिट्टी, दलदली, ऊपरबांधी समेत 45-50 गांवों के ग्रामीणों को आने जाने में मिलेगी सुविधा. जनसभा में की गयी शोकसभा: सड़क शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान भथहडिया गांव में आयोजित जनसभा को शोकसभा में तब्दील कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी.

Next Article

Exit mobile version