25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : धर्मरक्षिणी के शिविर में रिकॉर्ड 141 यूनिट रक्तदान

रक्तदान शिविर. शहीद सैनिकों को समर्पित पंडा धर्मरक्षिणी सभा के शिविर में उमड़े रक्तवीर पुलवामा सैनिकों की शहादत पर दो मिनट का रखा मौन रक्तदान का टूटा पिछला रिकॉर्ड देवघर : कश्मीर में पुलवामा में शहीद सैनिकों की याद में पंडा धर्मरक्षिणी सभा रक्तदान शिविर लगाया. शिविर का आयोजन शिवगंगा तट स्थित भट्टर धर्मशाला में […]

  • रक्तदान शिविर. शहीद सैनिकों को समर्पित पंडा धर्मरक्षिणी सभा के शिविर में उमड़े रक्तवीर
  • पुलवामा सैनिकों की शहादत पर दो मिनट का रखा मौन
  • रक्तदान का टूटा पिछला रिकॉर्ड
देवघर : कश्मीर में पुलवामा में शहीद सैनिकों की याद में पंडा धर्मरक्षिणी सभा रक्तदान शिविर लगाया. शिविर का आयोजन शिवगंगा तट स्थित भट्टर धर्मशाला में किया गया था. रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वालों का उत्साह देखा गया.
सुबह दस बजे से शाम साढ़े छह बजे तक 141 रक्तवीरों ने रक्तदान किया. इस शिविर ने संस्कार सहयोग कल्याण समिति के सर्वाधिक 136 यूनिट रक्त के रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम दर्ज कर लिया. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग की ओर से समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण लोगों में नाराजगी भी दिखी.
पिता-पुत्र ने किया रक्तदान: रक्तदान शिविर में पिता-पुत्र दोनों ने रक्तदान किया. इसमें पिता दिनकर ज्योति व पुत्र हर्षवर्धन ने रक्तदान किया.
70 वर्षीय बुजुर्ग भी पहुंच गये रक्त देने: भट्टर धर्मशाला के बाहर गाड़ियों की लंबी कतार देख कर एक बुजुर्ग भी अंदर आ गये. लोगों को रक्त देते देख कर उन्होंने भी रक्तदान करने की इच्छा जतायी. हालांकि, उन्हें समझा बुझा कर शांत कर दिया गया.
एक यूनिट ब्लड हुआ रिजेक्ट: शिविर में जेवीएम नेता विनोद वर्मा का रक्त तो ले लिया गया. लेकिन, एक साल पहले जोंडिस होने की जानकारी मिलने पर ब्लड रिजेक्ट कर दिया गया.
मिला प्रशस्ति पत्र: रक्तदान करनेवाले सभी लोगों को पंडा धर्मरक्षिणी सभा की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. सभी लोग प्रशस्ति पत्र पाकर काफी खुश दिख रहे थे.
अव्यवस्था के कारण रक्तदान नहीं कर पाने का मलाल
शिविर में रक्तदान करने के लिए सुबह साढ़े नौ बजे से ही लोग पहुंचने लगे थे. लेकिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से समुचित सहयोग नहीं मिल सका. कर्मियों की संख्या कम होने के कारण रक्तदान धीमी गति से हो रहा था. इस अव्यवस्था से नाराज होकर कई लोग लौट गये.
रक्तदान नहीं कर पाने का कई लोगों में मलाल दिखा. स्वास्थ्य विभाग की ओर से कार्यक्रम को हल्के में लिया गया था. विभाग ने एक ही टीम भेजी. इसमें भी एक कर्मी अंत नहीं आये. पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष ने डीसी राहुल कुमार सिन्हा, एसडीओ विशाल सागर, सिविल सर्जन आदि सब जगह फोन से संपर्क किया. बावजूद कुछ नहीं हुआ.
देखने लायक था दो युवकों का जज्बा
रक्तदान करने पहुंचे शाश्वत शांडिल्य व रोहित भारद्वाज का भी जज्बा देखने लायक था. जब दोनों की कम उम्र बता कर रक्त लेने से मना कर दिया गया तो दोनों अपने घर से मैट्रिक का सर्टिफिकेट लेकर दोबारा पहुंच गये. सर्टिफिकेट देखने के बाद स्वास्थ्य कर्मी रक्त लेने को राजी हुए.
इन रक्तवीरों ने किया रक्तदान
पंडा धर्मरक्षिणी सभा के उपाध्यक्ष मनोज मिश्रा, पंडा धर्मरक्षिणी सभा के उपाध्यक्ष शंकर सरेवार, अभिषेक मिश्र, हर्षवर्धन, दिनकर ज्योति, जय कुमार द्वारी, अमितेश मिश्र, अभय आनंद झा, वीरेंद्र नाथ ठाकुर, विजय कुमार खवाड़े, संतोष कुमार मिश्र, दीपक मिश्र, राजेश झा, अमित कुमार झा, लक्ष्मण मिश्र, अमित पांडे, सोनू कुमार, सुंदर मनी झा, मनीष झा, रोहित कुमार, राहुल कुमार परिहस्त, सूरज खवाड़े, श्यामा कांत झा, विजय कुमार खवाड़े, राजेश जजवाड़े, अमित झा, सुधाकर झा, कुमार नरौने, विशाल नरौने, राजीव आनंद, संदीप कुमार, विजय झा, अंकिता भारद्वाज, संजीव मिश्रा, राहुल मिश्रा, सुनील दत्त द्वारी, विशाल परिहस्त, अभिषेक आनंद, नागेंद्र नाथ बलियासे, अमित बलियासे, शुभम झा, शुभम कुमार पंडित, बमबम मिश्र, गौरव झा, विकास जजवाड़े, रामजी नरौने, अजय कुमार झा, मोहित ठाकुर, रितेश पंडित, संजीव राज जजवाड़े, चांदनी सरेवार, गौरव खवाड़े, दिलीप दत्त द्वारी, विष्णु मिश्रा, कुलदीप मिश्रा, धीरज भारद्वाज, कौशिक कर्म्हे, बैद्यनाथ झा, दुर्लभ कुमार मिश्र, विक्की कर्म्हे, विशाल कश्यप, दीपक नाथ झा, रामानंद झा, गौरव झा, कन्हैया मिश्रा, आस्तिक पुरोहितवार अविनाश कश्यप, सुशोभित झा, अमित कुमार झा, मोनी बाबा, अंकित केसरी, रविंद्र पंडित, कैलाश चौधरी, आशीष खवाड़े, निखिल फलाहरी, अमित कर्म्हे, निरंजन खवाड़े, आयुष झा, सागर झा, शुभम भारद्वाज, अंकुश वात्स्यायन, अमित कुमार, विकास झा, गोपाल कुमार झा, अमित कुमार सिंह, सुरेश आनंद झा, बम बम पंडित, रोनित परासर, शुभम कुमार, किशन मिश्रा, राहुल कुमार झा, राहुल आनंद, नीरज भारद्वाज, संजय शांडिल्य, रोहित रंजन, अभिषेक चंद्र कुंजिलवार, आदित्य कुमार मिश्रा, दीपक नरौने, आदित्य कुमार केसरी, सौम्य दत्त द्वारी, चंदन शृंगारी, शंकर नाथ खवाड़े, रोहित मिश्रा, रंजन मिश्रा, सौरभ झा, सोमनाथ खवाड़े, रवि चरण द्वारी, राकेश कुमार मिश्रा, मुकेश कुमार, सुमित कुमार मिश्रा, कुमार नंदन, लखन लाल झा, सूर्यानंद झा, नंदन शृंगारी, आशीष पुरोहितवार, आनंद सरेवार, विक्रम कुमार, शिवेश कश्यप, मनीष कुमार, चंदन मिश्रा, संदीप तिवारी, किशन कुमार मिश्रा आदि ने रक्तदान किया.
पहली बार सभा ने लगाया था शिविर
पंडा धर्मरक्षिणी सभा के बैनर तले पहली बार रक्तदान शिविर लगाया गया. इसमें अपेक्षा से अधिक सफलता मिली. सभा के पदाधिकारियों ने अब नियमित रूप से शिविर लगाने का निर्णय लिया.
रक्तदान करने में मातृ शक्ति भी रही आगे
रक्तदान करने में पुरुषों के अलावा महिलाओं ने भी हिस्सा लिया. हालांकि संख्या कम ही थी. लेकिन जज्बा देखने लायक था. अंकिता भारद्वाज, चांदनी सरेवार, लक्ष्मी मिश्रा आदि महिलाओं ने भी रक्तदान किया.
हिंदू-मुस्लिम एकता की दिखी मिसाल
पंडा धर्मरक्षिणी सभा के रक्तदान शिविर में हिंदू-मुसलिम एकता की मिसाल भी देखने को मिली. सभा की ओर से सोनारायठाढ़ी प्रखंड के बिंझा के बहादुर मियां के पोते अजमल अंसारी को एक यूनिट ब्लड दिया गया.
परिवार वालों ने पंडा धर्मरक्षिणी सभा को धन्यवाद दिया. दरअसल अजमल अंसारी को ब्लड की सख्त जरूरत थी. परिजनों को किसी ने जानकारी दी कि भट्टर धर्मशाला में पंडा धर्मरक्षिणी के बैनर तले रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. परिजन ब्लड लेने धर्मशाला पहुंच गये. सभा ने भाईचारा का मिसाल पेश करते हुए तुरंत एक यूनिट ब्लड दान कर दिया. इससे अंसारी परिवार काफी खुश थे.
शिविर के आयोजन में इनका रहा महत्वपूर्ण योगदान
इस आयोजन को सफल बनाने में पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष प्रो डा सुरेश भारद्वाज, महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय मिश्रा, मंत्री अरुणानंद झा सहित मुकुट मिश्रा उर्फ बाबू दा, उपनिषद खवाड़े उर्फ धीरज, बॉबी जजवाड़े, शिवम मिश्रा, अनय पाठक, राहुल झा, बालाजी, मनीष द्वारी, विकास कात्यायन, अमन कश्यप, सुमित झा, रासमणी झा, सुरेश ठाकुर, प्रभात चरण झा, सोहन फलाहारी, बाबू बलियासे, डब्लू मिश्रा, दीपक सिंह, संतोष पासवान, जयो जजवाड़े आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें