देवघर : झपटमारी की एफआइआर दर्ज
देवघर : आशाराम केशान रोड कास्टर टाउन निवासी संजीव कुमार की पत्नी अनु सिंह से हुई झपटमारी की एफआइआर नगर थाने में दर्ज कर ली गयी है. मामले में अज्ञात बाइक सवार तीन युवकों को आरोपित बनाया गया. जिक्र है कि पति-पत्नी ट्रेन से जसीडीह स्टेशन पर उतरे. इसके बाद ऑटो से देवघर आ रहे […]
देवघर : आशाराम केशान रोड कास्टर टाउन निवासी संजीव कुमार की पत्नी अनु सिंह से हुई झपटमारी की एफआइआर नगर थाने में दर्ज कर ली गयी है. मामले में अज्ञात बाइक सवार तीन युवकों को आरोपित बनाया गया. जिक्र है कि पति-पत्नी ट्रेन से जसीडीह स्टेशन पर उतरे.
इसके बाद ऑटो से देवघर आ रहे थे. उस क्रम में ऑटो बेलाबगान दुर्गाबाड़ी मोड़ के समीप ब्रेकर में धीमी हुई तो बाइक सवार तीन लड़कों ने अनु के हाथ से पर्स झपटमारी कर ली. अनु के पर्स में सोने का गला सेट, कानबाली, अंगूठी, 1100 रुपये नगद, मोबाइल व अन्य कागजात रखा हुआ था, जो गायब हो गया. मामला दर्ज कर नगर पुलिस पड़ताल में जुटी है.