देवघर : लोगों की यही पुकार, अबकी बार सरहद पार

श्रम मंत्री राज पलिवार सहित सांसद डॉ निशिकांत दुबे, विधायक नारायण दास आदि हुए शामिल देवघर : पुलवामा में पाकिस्तान के प्रायोजित आतंकवादियों द्वारा भारतीय सेना के जवानों पर किये गये कायरतापूर्ण हमले के खिलाफ वीर कुंवर सिंह चौक पर रविवार को भारतीय जनता पार्टी ने धरना दिया. इस धरना में श्रम मंत्री राज पलिवार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2019 10:00 AM
श्रम मंत्री राज पलिवार सहित सांसद डॉ निशिकांत दुबे, विधायक नारायण दास आदि हुए शामिल
देवघर : पुलवामा में पाकिस्तान के प्रायोजित आतंकवादियों द्वारा भारतीय सेना के जवानों पर किये गये कायरतापूर्ण हमले के खिलाफ वीर कुंवर सिंह चौक पर रविवार को भारतीय जनता पार्टी ने धरना दिया. इस धरना में श्रम मंत्री राज पलिवार, गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे, विधायक नारायण दास व पूर्व राज्यसभा सांसद जेपीएन सिंह शामिल हुए.
धरना में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी व आतंकियों के खिलाफ रोष प्रकट किया गया. उपस्थित नेताओं ने अपने-अपने वक्तव्य में कहा कि पूरा देश आतंकवाद के विरोध में उबल रहा है. देश की जनता पीएम नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा जताते हुए कहा है कि इस कायरतापूर्ण घटना का बदला जरूर लिया जायेगा. पीएम ने विश्वास भरे लहजे में देश को आश्वस्त किया है कि शत-प्रतिशत पाकिस्तान को इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा. धरना में जिलाध्यक्ष दिवाकर गुप्ता, संजीव जजवाड़े, 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष नवलकिशोर राय, रीता चौरसिया, संतोष उपाध्याय, प्रज्ञा झा, विशाखा सिंह, विजया सिंह, सुधांशु शेखर बर्णवाल, राजीव सिंह, आशीष दुबे, विनय चंद्रवंशी, अंजलि सिन्हा, रुपा केशरी, कुसुम सिंह, संजय तिवारी, जगरनाथ महतो, रमण सिंह, मनीष केशरी, सचिन सुल्तानियां, अजीत कुमार, गौर कुमार तंबोली, मुकेश पाठक, जवाहर यादव, अभय आनंद झा आदि थे.

Next Article

Exit mobile version