मधुपुर : मंत्री राज पलिवार की वेबसाइट हैक कर डाले गये आपत्तिजनक पोस्ट
मधुपुर : सूबे के श्रम नियोजन मंत्री राज पलिवार की वेबसाइट www.rajpaliwar.in को हैकरों ने सोमवार को हैक कर लिया तथा आपत्तिजनक पोस्ट भी डाल दिये हैं. इस पोस्ट में देश का झंडा जलाने की तस्वीर समेत देश विरोधी नारे लिखे गये हैं. साथ ही प्रधानमंत्री के संबंध में भी आपत्तिजनक टिप्पणी की गयी है. […]
मधुपुर : सूबे के श्रम नियोजन मंत्री राज पलिवार की वेबसाइट www.rajpaliwar.in को हैकरों ने सोमवार को हैक कर लिया तथा आपत्तिजनक पोस्ट भी डाल दिये हैं.
इस पोस्ट में देश का झंडा जलाने की तस्वीर समेत देश विरोधी नारे लिखे गये हैं. साथ ही प्रधानमंत्री के संबंध में भी आपत्तिजनक टिप्पणी की गयी है. श्रम मंत्री को इसकी सूचना सोमवार की दोपहर 3.15 बजे मिली. जिसके बाद श्रम मंत्री ने इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक व संबंधित थाना की पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद श्रम मंत्री ने वेबसाइट बनानेवाली दिल्ली की कंपनी के माध्यम से वेबसाइट को ब्लॉक करा दिया है.