- मार्च से हो सकती है नयी व्यवस्था लागू
- मैनुअल होने वाली टेस्ट की प्रक्रिया को खत्म किया जा रहा
- आवेदक को ऑनलाइन देना होगा एग्जाम
- ड्राइविंग व रोड सेफ्टी संबंधित सवालों के जवाब देने होंगे
राजीव रंजन
देवघर : ड्राइविंग लाइसेंस बनाना अब आसान नहीं होगा. लाइसेंस चाहिए, तो आपको अब ऑनलाइन एग्जाम पास करना होगा. जल्द ही देवघर जिले में इस नयी व्यवस्था की शुरुआत की जायेगी. इसके लिए डीटीओ ने विभाग से कंप्यूटर लगाने व एनआइसी ऑनलाइन सॉफ्टवेयर अपलोड करने को कहा है.
इसके बाद लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए अभियर्थियों को ऑनलाइन सवालों का जवाब देना होगा. एग्जाम के लिए ऑनलाइन 10 से 16 सवालों पूछे जायेंगे. इसके लिए समय सीमा भी निर्धारित की गयी है. उस अवधि के अंदर सवालों के 60 प्रतिशत सही जवाब देने के बाद ही आवेदक लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते है. यदि इस टेस्ट में कंप्यूटर आपको फेल घोषित कर देगा, तो आवेदक लाइसेंस से वंचित रह जायेगा.
एग्जाम में 60 फीसदी सही जवाब देने होंगे
आवेदक को लर्निंग लाइसेंस के लिए पहले आवेदन करना होगा. इसके बाद इसके लिए फीस जमा करना होगा. फीस जमा करने के बाद आवेदक की कंप्यूटर पर फोटो खींची जायेगी. इसके बाद आवेदक को कंप्यूटर पर ऑनलाइन एक्जाम के लिए बैठाया जायेगा.
आवेदक को कंप्यूटर पर आने वाली ड्राइविंग व रोड सेफ्टी संबंधित सवालों को जवाब देने होंगे. इसके लिए आदेवक को एक-एक सवालों के लिए 30 सेकेंड का समय मिलेगा. आवेदक 60 प्रतिशत सही जवाब दिया, तो पास घोषित किया जायेगा. यही 60 फीसदी जवाब सही नहीं हुआ, तो फेल कर दिया जायेगा. इसके बाद आवेदक को लर्निंग लाइसेंस नहीं मिल सकेगा.
बगैर पढ़े-लिखे नहीं बन सकेगा लाइसेंस
नयी व्यवस्था की शुरुआत होने के बाद जिले में बिना पढ़े-लिखे लोगों का लाइसेंस नहीं बन पायेगा. पूर्व में उन्हें भी लाइसेंस जारी किया जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. ऑनलाइन टेस्ट में फेल होने पर उन्हें किसी भी हाल में आरटीओ कार्यालय ड्राइविंग लाइसेंस नहीं जारी कर सकेगा.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
जिले में प्रशिक्षु चालक अनुज्ञप्ति के लिए ऑनलाइन परीक्षा की शुरुआत की जायेगी. इसके बाद आवेदक को लर्निंग लाइसेंस दिया जायेगा. इसके लिए एनआइसी से बात कर सॉफ्टवेयर अपडेट करने को कहा गया है.
– फिलबियुस बारला, डीटीओ, देवघर