देवघर : बाबा मंदिर में जलार्पण के लिए भक्तों का तांता

986 लोगों ने कूपन के माध्यम से की जलार्पण कई वीआइपी ने भी लिया बाबा का आशीर्वाद मंदिर कोष में 246500 रुपये की आमदनी देवघर : सोमवार को बाबा मंदिर में जलार्पण करने आये भक्तों का तांता लगा रहा. मंदिर का पट बंद होने तक करीब 60 हजार भक्तों ने कामनालिंग बैद्यनाथ पर जलार्पण कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2019 5:21 AM
  • 986 लोगों ने कूपन के माध्यम से की जलार्पण
  • कई वीआइपी ने भी लिया बाबा का आशीर्वाद
  • मंदिर कोष में 246500 रुपये की आमदनी
देवघर : सोमवार को बाबा मंदिर में जलार्पण करने आये भक्तों का तांता लगा रहा. मंदिर का पट बंद होने तक करीब 60 हजार भक्तों ने कामनालिंग बैद्यनाथ पर जलार्पण कर मंगल कामना की. कतार से बचने व जल्द जलार्पण की इच्छा रखने वाले 986 लोगों ने शीघ्र दर्शनम कूपन लेकर पूजा अर्चना की. मालूम हो की प्रति कूपन ढाई सौ रुपये की दर से सोमवार को मंदिर कोष में 2,46,500 रुपये की आमदनी दर्ज की गयी. शुभ दिवस के वजह से कई वीआइपी भी मंदिर पहुंचे.
इन्होंने की पूजा
इनमें धनबाद डीसी , भाजपा की राष्ट्रीय पत्रिका कमल संदेश के कार्यकारी संपादक डॉ शिवशक्ति बक्शी, भाजपा पूर्णकालीन सदस्य रामजी कुशवाहा आदि शामिल थे. भक्तों की अत्यधिक संख्या को कतारबद्ध करने के लिये सुबह से ही बाबा मंदिर की पुलिस संस्कार मंडप से लेकर रूट लाइन तक तैनात रहे.

Next Article

Exit mobile version