डढ़वा कूप नंबर-1 के पास से महिला का शव बरामद
देवघर : डढ़वा नदी के कूप संख्या एक के समीप से पुलिस ने ऊपर सिंघवा निवासी प्रमोद पंडित की पत्नी सरिता देवी (21) की लाश बरामद की है. सरिता ससुराल से दो दिनों से लापता थी. शुक्रवार को उसके ससुराल वालों ने गुमशुदगी की शिकायत थाने में दी थी. वहीं मायके वाले शनिवार रात को […]
देवघर : डढ़वा नदी के कूप संख्या एक के समीप से पुलिस ने ऊपर सिंघवा निवासी प्रमोद पंडित की पत्नी सरिता देवी (21) की लाश बरामद की है. सरिता ससुराल से दो दिनों से लापता थी. शुक्रवार को उसके ससुराल वालों ने गुमशुदगी की शिकायत थाने में दी थी. वहीं मायके वाले शनिवार रात को सरिता के लापता की शिकायत देने थाना पहुंचे थे. मृतका के गले में दाग व शरीर में चोट के निशान पाये गये हैं.
घटना को लेकर सरिता के मायके वालों ने उसके ससुराल वालों पर दहेज की खातिर उसकी हत्या कर साक्ष्य छिपाने की नीयत से लाश को फेंकने का आरोप लगाया है. इस संबंध में सरिता के मामा सारठ थाना क्षेत्र के पिपरा निवासी नंदलाल पंडित ने नगर थाना कांड संख्या 383/14 भादवि की धारा 304 बी, 201, 316, 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में सरिता के पति प्रमोद पंडित समेत शिव कुमार पंडित, सुमित्र देवी, पिंकी कुमारी, अनिल पंडित व चिंता देवी को आरोपित बनाया है. घटना के बाद से मृतका के ससुराल वाले घर छोड़ फरार हैं. पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा कर अंत्यपरीक्षण के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.
क्या है प्राथमिकी में
सरिता के मामा नंदलाल ने प्राथमिकी में जिक्र किया है कि उनके बहनोई द्वारा दूसरी शादी करने के बाद सरिता व उसकी मां मायके में ही रहती थी. करीब तीन साल पूर्व सरिता की शादी ऊपर सिंघवा निवासी प्रमोद के साथ हुई. कुछ दिनों तक सरिता का वैवाहिक जीवन ठीक रहा. इसके बाद ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे. बतौर दहेज मायके वालों से 55 हजार रुपया मांग कर लाने का दबाव दिया. मांग पूरा नहीं करने पर मार कर फेंकने की बात कही थी. उनका दावा है कि आरोपितों ने सरिता की हत्या कर साक्ष्य छिपाने की नीयत से लाश को डढ़वा नदी के समीप फेंक दिया है. पुलिस से उन्होंने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.