डढ़वा से बरामद महिला की लाश मामले में सुराग नहीं

देवघर: थाना क्षेत्र के डढ़वा नदी स्थित मसान काली मंदिर के समीप से बरामद अज्ञात महिला (40) की लाश मामले में जसीडीह पुलिस को 18 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिल सका है. आशंका जतायी गयी थी कि महिला के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की गयी होगी. इसके बाद हत्यारों ने साक्ष्य छिपाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2014 10:32 AM

देवघर: थाना क्षेत्र के डढ़वा नदी स्थित मसान काली मंदिर के समीप से बरामद अज्ञात महिला (40) की लाश मामले में जसीडीह पुलिस को 18 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिल सका है.

आशंका जतायी गयी थी कि महिला के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की गयी होगी. इसके बाद हत्यारों ने साक्ष्य छिपाने की नीयत से महिला के चेहरे को उसी की साड़ी से ढंक कर ऊपर से बालू डाल दिया था.

मृतका के नाक से ब्लड निकल रहा था. वहीं सिर के पिछले हिस्से में भी चोट के निशान पाये गये थे. मृतका के पैर के घुटनों में भी कीचड़ के दाग लगे थे. जिस जगह पर उसकी लाश थी, बगल के बालू में घसीटने का निशान भी था. मृतका के हाथ में गोदना का निशान भी था. वह कत्था रंग की साड़ी पहनी हुई थी. वहीं ब्लू रंग की साड़ी से भी उसे ढंक दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version