देवघर/जसीडीह: देश के विभिन्न प्रांतों के बैंक ग्राहकों को झांसा देकर धोखाधड़ी से एटीएम नंबर व पिन लेने के बाद इंटरनेट से पैसा उड़ाने के मामले में जसीडीह पुलिस ने चार आरोपितों कोर्ट में पेश कराया.
कोर्ट के निर्देश पर आरोपित सारठ थाना क्षेत्र के झगराही निवासी सुबोध मंडल, प्रह्लाद मंडल, खरना निवासी मुकेश कुमार चौधरी व गिरिडीह जिले के नवाडीह निवासी अमित कुमार सिंह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस संबंध में जसीडीह इंस्पेक्टर राम मनोहर शर्मा ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ जसीडीह थाना कांड संख्या 156/14 भादवि की धारा 459, 420, 467, 468, 471, 120 बी दर्ज किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर आरोपितों को दबोचा गया था. आरोपितों के पास से 19 सिम-कार्ड, आठ मोबाइल, चार एटीएम कार्ड व परिचय पत्र आदि बरामद किये गये हैं.
झांसे में ग्राहकों को लेकर करता था ठगी : पुलिस के अनुसार इस गिरोह के निशाने पर राजस्थान, पंजाब, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के बैंक ग्राहक रहते थे. पहले बैंक ग्राहकों के नंबर पर कॉल कर अपने को बैंक का अधिकारी बताता था. विश्वास में लेकर ग्राहक से कहता था कि उनके एटीएम पुराने हो गये हैं. उसे बदल कर नया देना है. इस प्रकार एटीएम नंबर व पिन की जानकारी ग्राहकों से हासिल कर उनके खाते से सारी राशि ही उड़ा लेता था. अब तक इनलोगों ने अधिकांश राजस्थान व पंजाब क्षेत्र के ग्राहकों से ठगी की है. गिरोह के सदस्यों के दबोचे जाने के बाद एसडीपीओ अनिमेष नैथानी व जसीडीह इंस्पेक्टर श्री शर्मा ने देवघर के सेंट्रल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, एसबीआइ व आइसीआइसीआइ बैंक पहुंच कर छानबीन की थी. छानबीन में मामला सही पाया गया था.