डीडबल्यूओ अशोक के खिलाफ होगा प्रपत्र क का गठन

देवघर: यौन उत्पीड़न के आरोप में जेल में बंद निलंबित डीडब्ल्यूओ अशोक प्रसाद के खिलाफ प्रपत्र ‘क’ का गठन होगा. सरकार के अवर सचिव सच्चिदानंद सिंह ने देवघर डीसी राहुल पुरवार को जांच कर प्रपत्र ‘क’ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.... अवर सचिव ने पत्रंक 1106 में डीसी को भेजे पत्र में कहा है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:45 PM

देवघर: यौन उत्पीड़न के आरोप में जेल में बंद निलंबित डीडब्ल्यूओ अशोक प्रसाद के खिलाफ प्रपत्र ‘क’ का गठन होगा. सरकार के अवर सचिव सच्चिदानंद सिंह ने देवघर डीसी राहुल पुरवार को जांच कर प्रपत्र ‘क’ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

अवर सचिव ने पत्रंक 1106 में डीसी को भेजे पत्र में कहा है कि निलंबित डीडब्ल्यूओ अशोक प्रसाद के खिलाफ जिला परिषद समेत कई लोगों ने शिकायत भेजा है. इन सभी बिंदुओं की भी जांच की जाये. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीसी ने डीडीसी शशि रंजन प्रसाद सिंह को सभी आरोपों की जांच व साक्ष्य के आधार पर विभागीय कार्यवाही संचालनार्थ प्रपत्र ‘क’ गठित कर भेजने का निर्देश दिया है.

एक माह बाद डीसी ने शुरू की कार्रवाई
अवर सचिव सच्चिदानंद ने निलंबित डीडब्ल्यूओ अशोक प्रसाद के खिलाफ प्रपत्र ‘क’ का गठन कर आरोप पत्र 26 अप्रैल 2013 को ही भेजने का निर्देश डीसी को दिया गया था. लेकिन डीसी ने एक माह बाद बाद उस पर डीडीसी को जांच का निर्देश दिया.दरअसल प्रपत्र ‘क’ सरकारी अधिकारी व कर्मियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही चलाने का एक प्रक्रिया है.