देवघर: मंगलवार की शाम को पंडा धर्म रक्षिणी सभा के सभागार में सभा के चुनाव समिति की बैठक आहूत की गई बैठक अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष विरेंद्र चरण द्वारी की अध्यक्षता में शुरू हुई. बैठक के दौरान सभा के चुनाव को संपन्न कराने के लिये विचार विमर्श कर सर्व सम्मति से तिथि निर्धारण कर सभा के सूचना पट पर टांग दिया गया.
इस बार सर्व सम्मति से आगामी तीस जून को चुनाव करने एवं दो जुलाई को मंदिर परिसर में चुन कर आये सम्मानित सदस्यों को शपथ ग्रहण कराने की तिथि की घोषणा कर दी गई. बैठक में गुरुवार से शनिवार दोपहर तीन बजे से आठ बजे तक सभा के कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल करने, नौ जून को नामांकन पत्र वैध की जांच करने एवं प्रकाशन करने की तिथि तय की गई है.
दस जून को नामांकन वापस तिथि, ग्यारह को होगा चुनाव चिन्ह का आवंटन, 28 जून को प्रचार प्रसार करने की अंतिम तिथि के बारे में सूचना जारी कर दिया गया है. बैठक में मुख्य रुप से विनय कृष्ण झा, हीरा झा,गिरजा शंकर फलहारी, कृष्णधन खवाड़े, सुबोध झा एवं अक्षय चरण मिश्र शामिल थे.