आचार संहिता लागू, 1245 बूथों पर होगी वोटिंग

जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर तैयारी व स्टाफ भेजने की जवाबदेही दुमका जिले की देवघर विधानसभा क्षेत्र में 460, मधुपुर में 409 एवं सारठ में 376 मतदान केंद्र तीन विधानसभा क्षेत्र में नौ सहायक मतदान केंद्र बनाये गये आदर्श मतदान केंद्रों की संख्या 47 व महिला मतदान केंद्रों की संख्या 22 लोकसभा चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2019 7:11 AM
  • जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर तैयारी व स्टाफ भेजने की जवाबदेही दुमका जिले की
  • देवघर विधानसभा क्षेत्र में 460, मधुपुर में 409 एवं सारठ में 376 मतदान केंद्र
  • तीन विधानसभा क्षेत्र में नौ सहायक मतदान केंद्र बनाये गये
  • आदर्श मतदान केंद्रों की संख्या 47 व महिला मतदान केंद्रों की संख्या 22
  • लोकसभा चुनाव के लिए 11 कोषांग का गठन
देवघर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 17वीं लोकसभा आम चुनाव की घोषणा कर दी गयी है. इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है. चुनाव को लेकर सूचना भवन के सभागार में प्रेस कांफ्रेंस किया गया. डीसी ने कहा कि झारखंड में चार चरणों में चुनाव होगा.
गोड्डा संसदीय लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत देवघर सहित जरमुंडी व मधुपुर विधानसभा आता है. सारठ विधानसभा क्षेत्र दुमका लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. देवघर में 1322 मतदान केंद्र हैं, लेकिन नये आदेश के तहत 1245 मतदान केंद्रों पर चुनाव की तैयारी करनी है. जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्रों पर तैयारी सहित पोलिंग स्टाफ भेजने की जवाबदेही लोकसभा क्षेत्र दुमका की होगी.
18 से 19 आयु वर्ग के 12693 नये मतदाता
एक जनवरी 2019 को आर्हता तिथि मानते हुए 18 से 19 आयु वर्ग में नये मतदाताओं की संख्या 12,693 है. 4035 नये मतदाताओं को जोड़ा गया है. देवघर में कुल मतदाताओं की संख्या 9,12,893 है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 4,84,429 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 4,28,464 है.
डेढ़ माह से चल रही आम चुनाव की तैयारी
देवघर में पिछले डेढ़ माह से देवघर में लोकसभा आम चुनाव की तैयारी चल रही है. सभी पोलिंग स्टेशन पर सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी, आवागमन सहित अन्य तैयारी चल रही है. समय-समय पर इआरओ, एइआरओ, एआरओ के साथ बैठकें हुई है. सी-विजिल्स, सुगम, सुविधा, समाधान एप्लिकेशन के प्रयोग को लेकर प्रशिक्षण दिये जा रहे हैं. सेक्टर ऑफिसर, पुलिस सेक्टर ऑफिसर को भी एप्लिकेशन की जानकारी दी जा रही है.
चुनाव के सफल संचालन के लिए 11 कोषांग का गठन
लाेकसभा आम चुनाव 2019 के सफल संचालन के लिए जिले में 11 कोषांग का गठन किया गया है. गठित कोषांगों में कार्मिक कोषांग सह कंप्यूटर कोषांग, एवीएम व वीवीपैट सह मतपत्र पेपरसील कोषांग, सामग्री सह मतदाता विखंडन कोषांग, परिवहन कोषांग, विधि व्यवस्था सह आदर्श आचार संहिता कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, अभ्यर्थियों का व्यय लेखा कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, मीडिया सह हेल्पलाइन कोषांग, सूचना तकनीकी कोषांग (सुविधा, सुगम, समाधान व सी-विजिल्स), स्वीप कोषांग आदि है.
सभी कोषांग के लिए एक-एक वरीय पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में कर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है. डिस्पेच सेंटर कुमैठा स्टेडियम होगा. परिवहन कोषांग, इवीएम कोषांग, पार्टी मिलान आदि का काम वहां से ही होगा. जिस दिन चुनाव होेगा. उससे एक दिन पहले सभी पोलिंग पार्टी को बुलाया जायेगा.
तीन चरण के रेंडमाइजेंशन के साथ बूथों के लिए रवाना कर दिया जायेगा. सभी बूथों दूसरे दिन मॉक पोल के बाद मतदान शुरू हो जायेगा. सेक्टर ऑफिसर अभी से नियुक्त कर दिये गये हैं. इनके ऊपर जोनल ऑफिसर रहेंगे. ये जिला निर्वाचन पदाधिकारी के नियंत्रण में काम करेंगे.
तीन विधानसभा के लिए नामित सहायक निर्वाची पदाधिकारी नियुक्त
तीन विधानसभा क्षेत्र के लिए नामित सहायक निर्वाची पदाधिकारी नियुक्त कर दिये गये हैं. देवघर विधानसभा के लिए अनुमंडल पदाधिकारी देवघर, मधुपुर विधानसभा के लिए अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर व सारठ विधानसभा के लिए मधुपुर नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी नियुक्त किये गये हैं.
तीन विस क्षेत्र में 1245 बूथों पर होगा मतदान
मधुपुर में देवीपुर प्रखंड, मधुपुर प्रखंड, मधुपुर नगरपालिका, देवघर प्रखंड, करौं प्रखंड व मारगोमुंडा प्रखंड आदि मधुपुर विधानसभा में 409 मतदान केंद्र सिलसिलेवार ढंग से विभाजित है. सारठ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सारठ प्रखंड, पालोजोरी प्रखंड व जामताड़ा जिले का करमाटांड़ प्रखंड में 376 मतदान केंद्र हैं.
देवघर विधानसभा क्षेत्र में चार प्रखंड हैं. इसमें देवघर प्रखंड, देवीपुर, देवघर नगर निगम व मोहनपुर प्रखंड शामिल हैं. यहां 460 मतदान केंद्र है. सहायक मतदान केंद्र मधुपुर विधानसभा में दो, सारठ विधानसभा में तीन एवं देवघर विधानसभा क्षेत्र में चार बनाये गये हैं.
संवदेशनशील व अति- संवेदनशील बूथ चिह्नित
देवघर में संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों को चिह्नित कर लिया गया है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से इसका खुलासा नहीं किया जायेगा. परंतु पर्याप्त संख्या में सुरक्षा का इंतजाम किया जायेगा. पारा मिलिट्री फोर्स के द्वारा सभी तैयारी समय से पूरी की जायेेगी.
काउंटिंग व स्ट्रांग रूम गोड्डा में
गोड्डा लोकसभा चुनाव के लिए काउंटिंग सेंटर व स्ट्रांग रूम गोड्डा में होगा. जबकि दुमका लोकसभा का काउंटिंग सेंटर व स्ट्रांग रूम दुमका में होगा. चुनाव के बाद सभी पोलिंग पार्टियां अपने-अपने जिले में जाकर रिपोर्ट करेंगे.
आदर्श आचार संहिता कोषांग का गठन खर्च पर रहेगी पैनी नजर
लोकसभा आम चुनाव 2019 को लेकर आदर्श आचार संहित कोषांग का गठन किया गया है. वरीय पदाधिकारी नियुक्त किये गये हैं. इलेक्शन एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग टीम व असिस्टेंट एक्सपेंडिचर ऑर्ब्जवर काम करेंगे.
फ्लाईंग स्क्वायर टीम, स्टेटिक्स सर्विलेंस टीम, वीडियो सर्विलेंस टीम, वीडियो वेबिंग टीम काम करेेंगे. नाॅमिनेशन की तिथि से ही शेडो एक्सपेंडिचर रजिस्टर मेंटेन करेंगे. उम्मदीवारों के आय-व्यय का लेखा जोखा रजिस्टर में मेंटेंन किया जायेगा.
प्रत्येक 15 दिनों पर असिस्टेंट एक्सपेंडिचर ऑर्ब्जवर बैठक कर खर्चों का मिलान करेगी. अगर कहीं संदेह उत्पन्न होता है, तो साक्ष्य के साथ उम्मीदवारों के साथ बातचीत कर स्थिति को क्लीयर किया जायेगा. उम्मीदवार 70 लाख रुपये से ज्यादा खर्च करते हैं, तो उनके नॉमिनेशन को रद्द करने की संभावना हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version