नकली अंडर गारमेंट बिक्री का परदाफाश

देवघर: ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली व मिलते-जुलते नाम से बिक्री की जा रही अंडर गारमेंट कपड़ा कारोबार के खिलाफ देवघर में छापेमारी की गयी. उक्त छापेमारी नगर पुलिस की मदद से एक प्राइवेट एजेंसी ऑलवेज डिटेक्टिव सर्विसेज लिमिटेड के प्रतिनिधियों ने लक्ष्मी मार्केट स्थित एक कपड़ा दुकान में की. वहां से दुकानदार अशोक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2014 11:32 AM

देवघर: ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली व मिलते-जुलते नाम से बिक्री की जा रही अंडर गारमेंट कपड़ा कारोबार के खिलाफ देवघर में छापेमारी की गयी. उक्त छापेमारी नगर पुलिस की मदद से एक प्राइवेट एजेंसी ऑलवेज डिटेक्टिव सर्विसेज लिमिटेड के प्रतिनिधियों ने लक्ष्मी मार्केट स्थित एक कपड़ा दुकान में की. वहां से दुकानदार अशोक प्रसाद साह को हिरासत में लिया.

वहीं काफी मात्र में अमूल व रुपा कंपनियों के नाम पर बिक्री की जा रही मिलते-जुलते अन्य ब्रांड व नकली अंडर गारमेंट बरामद कर थाना लाया गया है. इस संबंध में ऑलवेज डिटेक्टिव सर्विसेज के प्राधिकृत प्रतिनिधि वरुण बनर्जी के आवेदन पर उक्त दुकानदार के खिलाफ भादवि की धारा 420, 63/65 कॉपीराइट एक्ट व 102 ट्रेड मार्क एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. छापेमारी के दौरान नगर इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय, नगर थाना प्रभारी एनडी राय, एएसआइ विजय कुमार मंडल सहित उक्त सर्विसेज एजेंसी के आर भारती, एसपी दत्ता, एसके सेन व संजय कुमार के अलावे काफी संख्या में सशस्त्र बल मौजूद थे. उक्त दुकानदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.

1.70 लाख का अंडर गारमेंट बरामद
सर्विसेज एजेंसी के एसपी दत्ता ने पत्रकारों को बताया कि काफी दिनों से देवघर के बाजार में नकली अंडर गारमेंट बिक्री की सूचना मिल रही थी. उसी आधार पर तीन-चार दिनों से यहां के बाजार में जांच पड़ताल की. उक्त दुकान से सैंपल के तौर पर कुछ अंडर गारमेंट की खरीद कर रसीद प्राप्त किया. ऑरिजनल से मिलान करने के बाद पुलिस के साथ वहां पहुंचा. छापेमारी में लक्ष्मी मार्केट के राहुल हैंडलूम से रुबा माइक्रोमेन का 600 जांघिया, रिलिपा माइक्रोमेन के 696 गंजी व अमूल गोल्ड की 36 गंजी बरामद कर थाना लाया गया. बरामद अंडर गारमेंट की कीमत करीब 1.70 लाख रुपये बतायी गयी है. श्री दत्ता के अनुसार इसके पूर्व उनलोगों की टीम ने दिल्ली, यूपी व बिहार अंतर्गत मुजफ्फरपुर के सूता पट्टी के दुकानों में छापेमारी कर लाखों के अंडर गारमेंट बरामद किये हैं.

Next Article

Exit mobile version