साइंस व आर्ट्स का रिजल्द दें, वरना होगा आंदोलन

देवघर: स्नातक खंड-1 (सत्र 12-13) की परीक्षा के पांच माह बाद भी साइंस एवं आर्ट्स का रिजल्ट जारी नहीं किये जाने के विरोध में स्नातक के छात्रों ने एएस कॉलेज में जम कर हंगामा किया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एएस कॉलेज के मंत्री उपेंद्र यादव की अगुवाई में विरोध कर रहे छात्रों ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2014 11:32 AM

देवघर: स्नातक खंड-1 (सत्र 12-13) की परीक्षा के पांच माह बाद भी साइंस एवं आर्ट्स का रिजल्ट जारी नहीं किये जाने के विरोध में स्नातक के छात्रों ने एएस कॉलेज में जम कर हंगामा किया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एएस कॉलेज के मंत्री उपेंद्र यादव की अगुवाई में विरोध कर रहे छात्रों ने कहा कि पांच छह दिन पहले ही कॉमर्स का रिजल्ट जारी कर दिया गया है.

लेकिन, साइंस एवं आर्ट्स के छात्रों को रिजल्ट नहीं दिया गया है. इससे छात्रों के भविष्य पर सवाल खड़ा हो गया है. जिला संयोजक बबलू कुमार राव ने कहा कि छात्रों की समस्याओं को लेकर परिषद गंभीर है. स्नातक खंड-1 साइंस एवं आर्ट्स का रिजल्ट जारी करने के लिए लगातार सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय प्रशासन पर दबाव बनाया जा रहा है. लेकिन, कुछ कॉलेजों में रिजल्ट जारी कर दिया गया है.

लेकिन, एएस कॉलेज के छात्रों को रिजल्ट से वंचित रखा गया है. विश्वविद्यालय एवं कॉलेज प्रशासन के रवैये की वजह से छात्रों में निराशा व आक्रोश है. अगर जल्द रिजल्ट जारी नहीं किया गया तो अभाविप आंदोलन के लिए विवश होगा. मौके पर नगर मंत्री सौरभ सुमन, जिला संयोजक, नगर सह मंत्री सूरज झा, एएस कॉलेज मंत्री, मीडिया प्रभारी विष्णुकांत वर्मा, अंजन सिंह, समीम पठान, गौतम कुमार, संतोष कुमार, बंटी कुमार, अशोक कुमार, दीपक कुमार, संजय कुमार, प्रताप, राजेश आदि थे.

‘‘स्नातक कॉमर्स डी-वन का रिजल्ट चार-पांच दिन पहले आया है. विवि के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि रिजल्ट तैयार है. जल्द ही कॉलेज को प्राप्त हो जायेगा. रिजल्ट प्राप्त होने के बाद छात्रों को अंक पत्र दे दिया जायेगा.

– प्रो गौरव गांगोपाध्याय

प्रिंसिपल, एएस कॉलेज

Next Article

Exit mobile version