विभाग को नहीं है जनता की सुधि
देवघर: देवघरवासियों को श्रावणी मेले में भी जल जमाव, कीचड़ व गंदगी से मुक्ति नहीं मिलने वाली है. निगम प्रशासन लगातार गंदे पानी की समुचित निकासी, गंदगी से निजात दिलाने का लगातार दावे कर रही है. लेकिन, निगम प्रशासन अबतक कोई पुख्ता इंतजाम नहीं कर पायी है. नतीजा नौ दिन शेष बचे श्रवणी मेले के […]
देवघर: देवघरवासियों को श्रावणी मेले में भी जल जमाव, कीचड़ व गंदगी से मुक्ति नहीं मिलने वाली है. निगम प्रशासन लगातार गंदे पानी की समुचित निकासी, गंदगी से निजात दिलाने का लगातार दावे कर रही है.
लेकिन, निगम प्रशासन अबतक कोई पुख्ता इंतजाम नहीं कर पायी है. नतीजा नौ दिन शेष बचे श्रवणी मेले के पहले ही शहर के विभिन्न गलियों में जल जमाव का नजारा है. छोटे-बड़े गलियों के क्या कहने. हृदयस्थली टावर चौक सहित बाजला चौक, वीआइपी चौक, सत्संग चौक, बिलासी आदि जगहों पर गंदगी का अंबार है. आवागमन करने वाले स्थानीय लोगों के अलावा बाहरी लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. तीर्थयात्रियों की भीड़ भी देवघर पहुंचने लगी है. मंगलवार से हो रही लगातार बारिश ने नगर निगम की सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. सड़कों के किनारे का नजारा कीचड़मय एवं नालियां भरा पड़ा है. फिसलन की वजह से आवागमन करने वाले दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं.
घरों में घुसा पानी, महंगे उपकरण बरबाद : लगातार बारिश की वजह से रिफ्यूजी कॉलोनी, छतीसी, हरिहर बाड़ी, बैद्यनाथपुर मुहल्ले के लोगों ज्यादा परेशान हैं. यहां के दर्जनों लोगों के घरों में बारिश एवं नाली का पानी घुस गया है. कई इलेक्ट्रोनिक्स सहित इलेक्ट्रिकल्स उपकरण बरबाद हो गये हैं. जल निकासी का पुख्ता बंदोबस्त नहीं होने की वजह से लोग बालटी अथवा पंपिंग सेट लगाकर घरों से गंदा पानी की निकासी कर रहे हैं.
इन मुहल्ले में है सर्वाधिक परेशानी : देवघर नगर निगम क्षेत्र के बैद्यनाथपुर, हरिहर बाड़ी, रिफ्यूजी कॉलोनी, वीआइपी चौक, बरमसिया, आंबेडकर नगर, विलियम्स टाउन, साकेत विहार, इंदिरा नगर, बेला बगान, कुमोदिनी घोष रोड, विधु भूषण सरकार रोड आदि मुहल्ले की नालियां बारिश की पानी से लबालब भरा है. नतीजा गंदा पानी व कूड़ा कचरा खुली सड़कों पर बहने लगा है. लोगों को इसे लांघ का आवागमन करना पड़ रहा है.