26.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

देवघर : छह भाषाएं बोलने में माहिर साइबर गैंग उड़ा रहा रुपये

Advertisement

असम के पांच साइबर ठग बांक व आमगाछी में कर रहे कैंप लालू राणा व आमगाछी के साइबर ठग के गिरोह में है शामिल देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के बांक बढ़ई टोला व आमगाछी गांव में रहकर साइबर ठगी को अंजाम देने वाला पांच साइबर ठगों का गैंग छह भाषाओं में बात करने में […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement
असम के पांच साइबर ठग बांक व आमगाछी में कर रहे कैंप
लालू राणा व आमगाछी के साइबर ठग के गिरोह में है शामिल
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के बांक बढ़ई टोला व आमगाछी गांव में रहकर साइबर ठगी को अंजाम देने वाला पांच साइबर ठगों का गैंग छह भाषाओं में बात करने में माहिर है. यह पांच साइबर ठग असम के रहनेवाले हैं. सरगना लालू राणा व आमगाछी गांव के एक साइबर ठग के संरक्षण में ये सभी साइबर ठग पूरे देश में फोन के जरिये ठगी को अंजाम दे रहे थे. लालू राणा की गिरफ्तारी के बाद सभी ने ठिकाना बदल लिया है. असम के ये पांच साइबर ठग हिंदी, असमी, बंगाली, उड़िया, हैदराबादी व अंग्रेजी में बात कर खुद को बैंक प्रबंधक बताकर बैंक खाता व एटीएम का पिन नंबर लेकर पैसे उड़ाते हैं.
बताया जाता है कि असम के इन साइबर ठगों को लालू राणा व आमगाछी के एक साइबर ठग रहने के लिए कमरा, भोजन व सारी सुविधा मुहैया कराता था, ठगी करने के बाद कमिशन का पैसा लालू राणा व आमगाछी के युवक को दिया जाता था. सभी बंद कमरे से ही फोन कर व एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर ठगी को अंजाम दे रहा था. साइबर ठगी के पैसे ही लालू राणा ने कई ईंट भट्ठे का व्यवसाय शुरू किया था. पुलिस लालू के टीम में शामिल कई अन्य युवकों को भी तलाश रही है.
आमगाछी में छापेमारी के दौरान भागा
कुछ दिनों पहले जब साइबर डीएसपी नेहा बाला के नेतृत्व में पुलिस बलों ने रात 12 बजे आमगाछी में अन्य साइबर ठग के घर पर छापेमारी शुरू की थी, तो इसकी भनक मिलते ही असम के सभी पांचों साइबर ठग जंगल का सहारा लेकर भाग निकले थे व दूसरे जगह ठिकाना बनाया था. पुलिस आमगाछी के उस युवक को भी तलाश रही है जिसका पैर कूदकर भागने के दौरान टूट गया था, साथ ही उसके सभी भाईयों की तलाश है.
घोरमारा के लालू को खोज रही कई राज्यों की पुलिस
बांक के लालू की तो गिरफ्तारी हो गयी, अब घोरमारा के लालू मंडल उर्फ रोहन राज को पुलिस खोज रही है. लालू मंडल की तलाश में एमपी, यूपी, हरियाणा समेत कई राज्यों की पुलिस ने छापेमारी कर चुकी है. इसके साथ ही बसंत, चंदन, बांक के कमल किशोर, संतोष राणा समेत बौंसी के साइबर ठगों के माध्यम से ठगी करने वाले घोरमारा के युवक को पुलिस पहले से ही सूची तैयार कर तलाश रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें