Advertisement
देवघर में मार्च में ही रिकॉर्ड छह मीटर जलस्तर नीचे गिरा
इस साल पानी की समस्या हो सकती है गंभीर देवघर : देवघर में जलस्तर तेजी से नीचे जा रहा है. पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. हर दिन पानी के लिए नल पोस्ट पर कतार लग जाती है. कई लोग तो पहले से ही नल पोस्ट पर पानी की आस में अपने डिब्बे व […]
इस साल पानी की समस्या हो सकती है गंभीर
देवघर : देवघर में जलस्तर तेजी से नीचे जा रहा है. पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. हर दिन पानी के लिए नल पोस्ट पर कतार लग जाती है. कई लोग तो पहले से ही नल पोस्ट पर पानी की आस में अपने डिब्बे व गैलन लगा देते हैं. नियमित जलापूर्ति नहीं होने के कारण शहरवासियों को पानी मुहैया कराने में नगर निगम के आला अधिकारियों के हाथ-पांव फूल रहे हैं. शुरू में एक दिन छोड़ कर एक दिन पानी दिया जा रहा था. मगर यह भी संभव नहीं हो पा रहा है. उसे दो से तीन दिन कर दिया गया है.
पातालडीह व नावाडीह के भरोसे शहरवासियों की प्यास बुझायी जा रही है. यहां भी पानी काफी नीचे चला गया है. जेसीबी से नदी का सीना चीर कर पानी निकाला जा रहा है. हालत यह है कि मार्च में ही जल स्तर छह मीटर तक नीचे चला गया है. विभाग की माने तो महीने में औसतन दो मीटर पानी नीचे चला जा रहा है. शहर का लाइफलाइन माने-जाने वाले डढ़वा नदी सूख चुकी है. वहां से नाम मात्र का पानी मिल पा रहा है.
कहते हैं नगर आयुक्त
पानी के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. नवाडीह में 40 बोरिंग है. कई मोटर खराब हैं. जैसे-तैसे मरम्मत कर काम लिया जा रहा था. आइएसआइ मार्का सामान लगाने को कहा है. बोरिंग के पाइप में भी गाद भर गया है. तत्काल 14 बाेरिंग को साफ करने कहा गया है. इसके बाद बारी-बारी से सफाई की जायेगी. पहले बोरिंग चलाने पर पूरा पाइप भर कर पानी आता था. अब एक सुता पानी आ रहा है. इससे रामपुर व मीना बाजार पानी टंकी भरने में लगभग 30 घंटे लग रहे हैं.
अशोक कुमार सिंह, नगर आयुक्त
पुनासी पर ही टिकी है आस
पतारडीह व नावाडीह का जल स्तर नीचे चले जाने से नियमित जलापूर्ति नहीं हो पा रही है. शहर के मुख्य पानी टंकी को भरने में लगभग 30 घंटे लग जाते हैं. शहर में पानी समस्या स्थायी रूप से दूर करने के लिए पुनासी ही एक मात्र निदान लग रहा है. अब लोगों की उम्मीद पुनासी जलाशय पर ही टिकी है. पुनासी जलाशय से काफी हद तक जल संकट की समस्या हल की जा सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement