टीनेजर्स के हाथों में थमाये जा रहे हथियार
देवघर : देवघर में अचानक से गोलीकांड में काफी बढ़ोत्तरी हुई है. इन वारदातों में टीनएजर्स की संलिप्तता सामने आ रही है. किशोर उन गोलियाें का निशाना भी बन रहे हैं. इन घटनाओं ने पुलिस के साथ-साथ अभिभावकों की भी नींद उड़ा दी है. बड़ा सवाल यह है कि आखिर इन टीनेजर्स के हाथ में […]
देवघर : देवघर में अचानक से गोलीकांड में काफी बढ़ोत्तरी हुई है. इन वारदातों में टीनएजर्स की संलिप्तता सामने आ रही है. किशोर उन गोलियाें का निशाना भी बन रहे हैं. इन घटनाओं ने पुलिस के साथ-साथ अभिभावकों की भी नींद उड़ा दी है.
बड़ा सवाल यह है कि आखिर इन टीनेजर्स के हाथ में कौन हथियार दे रहा है. उन तक कैसे हथियार आसानी से पहुंच रहे हैं और पुलिस व अभिभावकों को भनक तक नहीं लग पा रही है. अभिभावक अपने बच्चों पर निगरानी नहीं रख पा रहे हैं और वे खुलेआम हथियार लेकर घूमते हैं.
सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो कर रहे शेयर
कई वारदातों के बाद जांच में पाया गया है कि ऐसे युवा अपने फेसबुक, वाट्सअप पर खुलेआम हथियार के साथ फोटो उतारकर शेयर कर रहे हैं. कोई हथियार के साथ फेसबुक, वाट्सअप पर फोटो अपलोड कर दे रहा है, तो कोई अपना टैगलाइन ही खतरनाक बना रखा है.
आखिर ये बच्चे किस दिशा में बढ़ रहे हैं. क्या लक्ष्य लेकर वे चल रहे हैं. आगे चलकर ऐसे बच्चे क्या करने की सोच रखे हुए हैं. यह सब सवाल बुद्धिजीवियों के बीच चर्चा में है, लेकिन कोई आगे बढ़कर इन मसलों को उठाने की हिम्मत तक नहीं कर पा रहे हैं. आखिर शहर के लोग ऐसी चुप्पी क्यों साध रखे हैं.
अधिकांश घटनाओं में गोली टीनेजर्स ने ही चलायी
पिछले छह महीनों से शहर में जितने गोलीकांड हुए, अधिकांश में टीनेजर्स व युवाओं की संलिप्तता रही है.
बावनबीघा में रहने वाले विशाल उर्फ लक्की हत्याकांड, शिबू शृंगारी हत्याकांड, जूता व्यवसायी आजाद खान को गोली मारकर घायल करने, बैद्यनाथधाम रेलवे क्रॉसिंग के पास फायरिंग, जलसार रोड में फायरिंग, सिहेश्वर यादव को गोली मारकर घायल करने, अभिषेक को गोली मारकर घायल करने, वार्ड पार्षद सुनीता देवी के घर फायरिंग, आभूषण व्यवसायी करनीबाग निवासी अरुण कुमार वर्मा के घर फायरिंग और शगुन शोरुम लूट व फायरिंग मामलों में टीनेजर्स की ही संलिप्तता पायी गयी है.
29 जनवरी को भी दो छात्रों से की जा चुकी है पूछताछ
हथियार के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने के मामले में 29 जनवरी को भी नगर पुलिस दो लड़कों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है. एक लड़का खुलेआम हथियार दिखाकर फोटो कराया और उसे सोशल साइट पर अपलोड कर दिया. आखिर उस लड़के के पास हथियार आया कहां से, पुलिस ने इसकी जांच पड़ताल की थी.
पुलिस को पूछताछ में जानकारी मिली थी कि उस लड़के के घर में किसी के नाम से हथियार का लाइसेंस नहीं है. पुलिस ने बताया था कि ऐसे में उसने जिस हथियार के साथ फोटो खिंचवाकर सोशल साइट पर अपलोड किया वह अवैध है.
12 जनवरी को दो छात्रों से की गयी थी पूछताछ
12 जनवरी की देर रात में साइबर डीएसपी नेहा बाला के नेतृत्व में नगर पुलिस ने बावनबीघा कास्टर टाउन व रिखिया के जरुआडीह में छापेमारी की थी. इस दौरान फेसबुक पर हथियार के साथ फोटो अपलोड करने के मामले में दो लड़कों को थाना लाकर पूछताछ की गयी.
छात्रों ने बताया था कि उनलोगों के पास हथियार से संबंधित कोई कागजात नहीं हैं. उन लोगों के घर में भी हथियार का कोई लाइसेंस भी नहीं है. हथियार बरामदगी के लिए पुलिस ने दोनों छात्रों पर दबाव बनाया, बावजूद बरामद नहीं हो सका.