36 जगहों पर टैंकर से होगी पानी की सप्लाई
देवघर : देवघर शहरी क्षेत्र में जल संकट गहराता जा रहा है. शहर के तालाब, कुआं लगभग सूख चुके हैं. नदी-जोरिया तो अब खुद पानी को तरस रहे हैं. नावाडीह व पतारडीह में भी पानी कई मीटर नीचे चला गया है. ऐसे में निगम ने शहर वासियों को पानी उपलब्ध कराने के लिए दूसरा रास्ता […]
देवघर : देवघर शहरी क्षेत्र में जल संकट गहराता जा रहा है. शहर के तालाब, कुआं लगभग सूख चुके हैं. नदी-जोरिया तो अब खुद पानी को तरस रहे हैं. नावाडीह व पतारडीह में भी पानी कई मीटर नीचे चला गया है.
ऐसे में निगम ने शहर वासियों को पानी उपलब्ध कराने के लिए दूसरा रास्ता अख्तियार किया है. अब जलापूर्ति की समस्या से निबटने के लिए टैंकर से पानी मुहैया कराने की तैयारी की गयी है.
जिस क्षेत्र में पानी की समस्या होगी. वहां टैंकर से पानी सप्लाइ की जायेगी. इसके लिए नगर निगम ने फिलहाल 36 जगहों को चिह्नित किया है. हालांकि, यह फाइनल लिस्ट नहीं है. यह लिस्ट लंबी होगी. पानी की किल्लत होने पर निगम में आवेदन देना होगा. लिस्ट में नाम जुटते ही टैंकर से पानी पहुंचाने की जिम्मेदारी ड्राइवर को सौंप दी जायेगी.
अधिकांश जगहों में टैंकर जाना शुरू हो गया है. इससे बहुत हद तक लोगों को राहत मिल रही है. निगम परिसर के उत्तर व दक्षिण छोर पर लगे दोनों बोरिंग से टैंकर में पानी भरा जा रहा है. निगम के कुल 20 टैंकर लगाये गये हैं. दो ड्राइवर को दिनभर लगे रहने का निर्देश मिला है.
इन जगहों में निगम देगा टैंकर से पानी
कालीराखा, जूनबांध, राम मंदिर रोड, सनबेल बाजार, बड़ा बाजार, स्टेशन रोड, बैद्यनाथपुर चौक, मारवाड़ी कांवर संघ के निकट, बेला बागान, नौलखा मंदिर के पास, कुंडा मोड़, चांदनी चौक, बिलैया गली, छोटी मसजिद गली, कास्टर टाउन, बंपास टाउन, राजा बगीचा, बरमसिया, मंदिर पूरब दरबाजा, सरदार पंडा लेन, देवान बाबा गली नौलखा के पास, ठाढ़ी रोड, पं बीएन झा पथ, बमबम बाबा पथ, नंदन पहाड़, कुमुदिनी घोष रोड, सिंघवा ऊपरी, पुरनदाहा, सुंदर बांध गली, शहीद आश्रम रोड, कुष्ठाश्रम गली, हनुमान टिकरी, जमुनाजोर हरिजन टोला, ड्रोलिया मेडिकल के पास, बिलासी, सिमरगढ़ा मुख्य रूप से शामिल है.