राजमहल : पालोजोरी, राजमहल, तीनपहाड़. तीन दिनों से हो रही बारिश से गुरुवार को पालोजोरी-सारठ मुख्यमार्ग पर निर्माणाधीन पुल के पास बना डायवर्सन ढह गया. इससे आवागमन बाधित रहा. वहीं तीनपहाड़-लिंक रोड की पुलिया का डायवर्सन गुरुवार की सुबह आठ बजे ढह गया. इससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया. इस कारण राजमहल, तालझारी व बोरियो प्रखंड के 50 गांवों का संपर्क टूट गया है. लगभग 50 हजार से अधिक की आबादी प्रभावित हो गया है.
पीडब्ल्यूडी बना रहा है डायवर्सन : पुलिया का डायवर्सन पीडब्ल्यूडी के संवेदक ड्रीम अर्थकॉन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी करा रही है. बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह पहाड़ी से पानी उतरना शुरू हो गया था.
इससे डायवर्सन पर पानी का दबाव बढ़ता गया. देखते-ही-इेखते डायवर्सन ढह गया. कई गांवों के लोग फंसे : डायवर्सन ढहने से सड़क की रफ्तार अचानक थम गयी. कई गांवों के लोग तीनपहाड़ मुख्य बाजार, रेलवे स्टेशन, बैंक, विद्यालय व बाजार नहीं जा पाये. इसके अलावा गोड्डा, दुमका व जसीडीह के लिए खुलने वाली बसें तीनपहाड़ की जगह बभनगामा मोड़ से खुली. वहीं बरहरवा में भी डायवर्सन टूट गया. इससे राजमहल के इलाके में पानी घूस गया. बारिश के कारण साहिबगंज गंगा में जलस्तर बढ़ गया है.