वार्षिकोत्सव का आयोजन

नवगछिया : रंगरा प्रखंड के भवानीपुर स्थित मॉडर्न वैभव पब्लिक स्कूल का शुक्रवार को 9वां वार्षिकोत्सव मनाया गया. विद्यालय के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये. इससे पहले पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों की याद में कैंडल जलाकर बच्चों ने उन्हें नमन किया. मुख्य अतिथि में सेवानिवृत्त अभियंता सुबोध झा व डॉ केशव झा ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2019 7:11 AM

नवगछिया : रंगरा प्रखंड के भवानीपुर स्थित मॉडर्न वैभव पब्लिक स्कूल का शुक्रवार को 9वां वार्षिकोत्सव मनाया गया. विद्यालय के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये.

इससे पहले पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों की याद में कैंडल जलाकर बच्चों ने उन्हें नमन किया. मुख्य अतिथि में सेवानिवृत्त अभियंता सुबोध झा व डॉ केशव झा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया.
छात्रों ने पुलवामा हमले को नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया गया. स्कूल की निदेशक शिखा विश्वास ने विचार रखे. प्राचार्य विश्वास झा ने बताया कि जल्द ही प्रौढ़ शिक्षा पर आधारित सात दिवसीय कैंप लगाकर बुजुर्गों को भी शिक्षित करने का लक्ष्य बनाया गया है.
कार्यक्रम के दौरान ऐ बिहार की धरती, ऐ मेरे वतन के लोगों, छोटा बच्चा जान के हमको, बेटी पुकारे पापा तुम कहां चले गये… जैसे गानों पर बच्चों ने खूब तालियां बटोरीं. इस अवसर पर शिक्षिका सपना पांडेय, आशा रानी, शिक्षक ऋषभ झा, संदीप कुमार, आकाश, मुस्कान, सोनम, आदित्य, सुमित, रोनक, साक्षी और बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version