कबाड़ी दुकान संचालकों ने पुलिस के साथ की मारपीट, दो गिरफ्तार

देवघर : नगर थाना क्षेत्र में बाजला चौक इलाहाबाद बैंक शाखा के बगल चंचल कोठारी की कबाड़ी दुकान में छानबीन व चोरी का सामान बरामद करने गयी पुलिस से दुकान संचालक भीड़ गये. इस दौरान नगर थाना गश्ती दल के एएसआइ कौलेश्वर राम व पुलिसकर्मी डोन सुंड़ी के साथ कबाड़ी दुकान संचालकों ने गाली-गलौज व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2019 4:53 AM

देवघर : नगर थाना क्षेत्र में बाजला चौक इलाहाबाद बैंक शाखा के बगल चंचल कोठारी की कबाड़ी दुकान में छानबीन व चोरी का सामान बरामद करने गयी पुलिस से दुकान संचालक भीड़ गये. इस दौरान नगर थाना गश्ती दल के एएसआइ कौलेश्वर राम व पुलिसकर्मी डोन सुंड़ी के साथ कबाड़ी दुकान संचालकों ने गाली-गलौज व मारपीट शुरू कर दी.

कबाड़ी मालिक चेतन कोठारी व चंचल कोठारी सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए गाली-गलौज करने लगे. एएसआइ कौलेश्वर के हाथ से सरकारी दस्तावेज छीनकर फाड़ते हुए पुलिसकर्मी डॉन सुंडी का कॉलर पकड़कर खींच लिया.

इससे उसके वर्दी का बटन टूट गया. उसे बचाने एएसआइ कौलेश्वर आगे बढ़े, तो उस पर रड लेकर मारने दौड़ा. दूसरा भाई चंचल लप्पड़-थप्पड़ से मारपीट कर धक्का-मुक्की की. इससे अनुसंधान व जांच में बाधा हुई. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी मदन कुमार ठाकुर, एएसआइ रामानुज सिंह, पीएन पाल, सत्येंद्र प्रसाद, राजदेव साहनी, पीसीआर, सैट टीम के साथ कबाड़ी दुकान में पहुंचे. इसके बाद आरोपित कबाड़ी दुकान संचालक चेतन व चंचल को गिरफ्तार किया गया.
दो लड़कों की निशानदेही पर पहुंची थी पुलिस : बावनबीघा में ब्लू बेल्स स्कूल के समीप संजीव कुमार राय के ट्रैक्टर टेलर फैक्टरी में मंगलवार को चोरी करने घुसे दो लड़कों को लोगों ने पकड़ लिया. इसके बाद मामले की सूचना डायल-100 कोदी गयी. इसके बाद वहां एएसआइ कौलेश्वर राम नगर थाना गश्ती दल के साथ मौके पर पहुंचे, तो उन बच्चों को फैक्टरी वालों ने सुपुर्द कर दिया. पूछताछ में पकड़े गये लड़कों ने बताया कि वे चोरी का सामान कबाड़ी वाले के पास बेचते हैं.
इसके बाद दोनों लड़कों की निशानदेही पर कबाड़ी दुकान पहुंची, तो कबाड़ी दुकान संचालक पुलिस से भीड़ गये. इस दौरान चोरी का करीब 12 किलो एल्युमिनियम का सामान बरामद कर पुलिस ने थाना लाया. इधर एएसआइ कौलेश्वर की शिकायत पर दोनों कबाड़ी संचालकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर नगर पुलिस पड़ताल में जुटी है.
फैक्टरी में चोरी की एफआइआर दर्ज : ट्रैक्टर टेलर फैक्टरी में हो रही चोरी को लेकर संजीव की शिकायत पर एफआइआर दर्ज कर ली गयी है. जिक्र है कि होली में मजदूर के घर चले जाने के कारण कुछ दिनों से उसकी टेलर फैक्टरी बंद थी. कुछ दिनों में दो मोटर, लोहा व कथा रंग का एल्युमिनियम पाइप चोरी गयी थी.
दोपहर में वहीं बगल के एक लड़के ने फोन कर सूचित किया कि फैक्टरी में दो बच्चे अंदर गये हैं. इसकी सूचना डायल-100 में देकर तुरंत पहुंचा. आसपास के लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया, तब तक नगर थाना गश्ती दल पहुंची तो बच्चों को उनलोगों के हवाले कर दिया. पूछताछ में बच्चों ने बताया कि चोरी कर सामान उनलोगों ने कबाड़ी दुकान में बेची है.

Next Article

Exit mobile version