देवघर में अपरहण का केस, युवक रह रहा था दिल्ली में

नगर पुलिस के बुलावे पर पहुंचा, कोर्ट में कराया गया बयान दुमका जिलांतर्गत हंसडीहा निवासी राजीव के अपहरण की एफआइआर उसके भाई ने दर्ज करायी थी देवघर नगर थाने में देवघर : दुमका जिलांतर्गत हंसडीहा के जिस युवक के अपहरण की एफआइआर देवघर नगर थाने में दर्ज करायी गयी थी, वह अपनी महिला मित्र से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2019 4:25 AM

नगर पुलिस के बुलावे पर पहुंचा, कोर्ट में कराया गया बयान

दुमका जिलांतर्गत हंसडीहा निवासी राजीव के अपहरण की एफआइआर उसके भाई ने दर्ज करायी थी देवघर नगर थाने में
देवघर : दुमका जिलांतर्गत हंसडीहा के जिस युवक के अपहरण की एफआइआर देवघर नगर थाने में दर्ज करायी गयी थी, वह अपनी महिला मित्र से शादी करने के बाद दिल्ली में रह रहा था. नगर पुलिस के बुलावे पर कथित अपहृत राजीव कुमार गुरुवार को यहां पहुंचा. इसके बाद कांड के आइओ नगर थाने के एएसआइ बीके मंडल वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर बयान कराने उसे कोर्ट ले गये.
एएसआइ मंडल ने बताया कि कोर्ट में उसका बयान कराने के बाद घर भेज दिया गया. पुलिस के मुताबिक, राजीव ने बताया कि उसका अपहरण नहीं हुआ था. फरवरी में महिला मित्र के साथ शादी रचाने के बाद दोनों दिल्ली चले गये थे. वहीं प्राइवेट काम कर दोनों साथ रह रहा थे. राजीव ने अपने बयान में यह भी कहा है कि भूलवश महिला मित्र ने उसके ही मोबाइल से भाई को अपहरण कर लेने की बात कह दी थी. उसके बाद राजीव के भाई ने नगर थाने में उसके अपहरण की एफआइआर दर्ज करा दी थी.
हंसडीहा निवासी मुकेश कुमार के आवेदन पर 23 फरवरी को राजीव के अपहरण की एफआइआर देवघर नगर थाने में दर्ज की गयी थी. मामले में कहा गया था कि 21 फरवरी को राजीव ट्रेन द्वारा दिल्ली से घर आ रहा था. दोपहर 2:30 बजे देवघर बस स्टैंड पहुंचकर आने की बात फोन पर बतायी थी. इसके बाद घर नहीं आया. शाम से फोन बंद बताने लगा. इसके बाद एक युवती ने फोन कर बतायी कि आपके भाई को उठा लिये हैं.

Next Article

Exit mobile version