10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : रघुवर दास बोले, संताल को बचाना है, तो झामुमो को समाप्त करना होगा

देवघर : भारतीय जनता युवा मोर्चा संताल परगना प्रमंडल के संताल समाज के कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को देवघर में हुई. बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास भी पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि संताल परगना को बदलना है, तो झारखंड मुक्ति मोर्चा को पूरे झारखंड से समाप्त करना होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा […]

देवघर : भारतीय जनता युवा मोर्चा संताल परगना प्रमंडल के संताल समाज के कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को देवघर में हुई. बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास भी पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि संताल परगना को बदलना है, तो झारखंड मुक्ति मोर्चा को पूरे झारखंड से समाप्त करना होगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा समाज भगवान बिरसा, सिदो-कान्हो, चांद-भैरव, तिलकामांझी के वंशज हैं. उन सबों ने हम सब युवाओं की तरह ही देश को आजादी दिलाने के लिए अंग्रेजों के साथ संघर्ष किया. आज उसी प्रकार भारत में राष्ट्र विरोधी ताकतों को हमें उखाड़ फेंकना होगा. मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हेमंत सोरेन संताल परगना में कैसे एसपीटी एक्ट का उल्लंघन कर गरीब आदिवासी भाइयों को बहला-फुसला कर, झांसे में डाल कर उनकी जमीन खरीदी.
आदिवासी युवाओं को उनके झांसे में नहीं आना चाहिए. यह सच्चाई हमें अपने-अपने गांव में पांच-पांच लोगों की टोली बनाकर जनता के बीच यह बताना है.
प्रलोभन देनेवालों का करें विरोध
कार्यकर्ताओं को कहा : चुनाव के दौरान कोई भी किसी भी प्रकार का गड़बड़ी करता है, प्रलोभन देता है, ऐसे लोगों का विरोध करना और वैसे लोगों के बारे में प्रशासन को जानकारी दें, ताकि वैसे लोगों पर प्रशासन कार्रवाई कर सके. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप दो कदम हमारे साथ चलो, हम 10 कदम आपके साथ चलने को तैयार हैं.
पीएम के कार्यों को घर-घर तक पहुंचाना है
सीएम ने कहा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरा देश विकास की ओर आगे बढ़ रहा है. हम राष्ट्रवाद और विकास के मुद्दे को लेकर चुनावी मैदान में है. देश को पहला ऐसा प्रधानमंत्री मिला, जिन्होंने हिंदुस्तान को आंख दिखाने वालों के घर में घुसकर जवाब देने का काम किया. पाकिस्तान के घर में उनके आतंकवादी कैंपों पर दो-दो बार सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकवादियों के सफाया करने का काम किया.
इसको घर-घर जाकर बताना होगा. बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार ने की. मंच का संचालन प्रदेश महामंत्री राज श्रीवास्तव ने किया. बैठक में समाज कल्याण मंत्री लुईस मरांडी, श्रम मंत्री राज पलिवार, कृषि मंत्री रणधीर सिंह, राजमहल विधायक अनंत ओझा, देवघर विधायक नारायण दास, गोड्डा विधायक अमित मंडल, महगामा विधायक अशोक भगत, रमेश हांसदा, भाजयुमाे के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह, मनीष दुबे के अलावा बैठक में संताल परगना प्रमंडल के सभी जिलों के भारतीय जनता युवा मोर्चा के संथाली समाज के कार्यकर्ता मौजूद थे.
अपनी जिम्मेदारी निभायें, जीत सुनिश्चित करें : रघुवर
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि इस चुनाव की चुनौती में आनेवाली बाधाओं को हमें हर हाल में पार करना है. सभी अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभायें. बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा संयोजक एवं लोकसभा प्रभारी बैठक कर बूथ संरचना को चाक-चौबंद कर अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करें.
उन्हें मतदाताओं के साथ सीधा संबंध स्थापित करना है. श्री दास रविवार को पार्टी कार्यालय में लोकसभा प्रभारी, जिला अध्यक्ष एवं विधानसभा संयोजकों की बैठक में बोल रहे थे़ इसमें लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा, रणनीति पर विचार-विमर्श एवं सहयोगी दलों के साथ जिला स्तर तक समन्वय बनाकर काम करने की योजना पर चर्चा की गयी.
विशेष याेजना बनायें : मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की उपलब्धियों के अतिरिक्त राज्य सरकार के कामकाज का संदेश भी हर मतदाता तक पहुंचे, इसके लिए विशेष योजना बनाकर काम करने की आवश्यकता है.
श्री दास ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश में सम्मान बढ़ाया है. राष्ट्रीय स्वाभिमान एवं राष्ट्रवाद की विचारधारा में आम जनमानस को प्रभावित किया है. सीमा पार आतंकवाद का मामला हो या देश के अंदर नक्सलियों की चुनौती, सरकार ने देश विरोधी तत्वों के साथ शक्ति से निपटने का फैसला कर यह स्पष्ट संदेश दिया है.
अंतिम पंक्ति तक लाभ पहुंचा
बैठक में प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी का व्यक्तित्व हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए गौरव का विषय है. एक भारत-श्रेष्ठ भारत, सबका साथ, सबका विकास के नारे को न सिर्फ हमने अंगीकार किया, बल्कि उसे धरातल पर उतारा भी है. विगत पांच वर्षों में गरीबों के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलायी गयीं, जिसका सीधा लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने में हम सफल रहे.
बैठक में प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश, प्रदीप वर्मा, आदित्य साहू, बिरंची नारायण, अशोक भगत, समीर उरांव, बालमुकुंद सहाय, शेखर अग्रवाल, विनय लाल, केदार हाजरा, मनोज सिंह, हरि प्रकाश लाटा, मनोज मिश्रा, दिनेश कुमार, चंद्रशेखर सिंह, अशोक शर्मा, राजमोहन राम, राकेश प्रसाद, उदय सिंहदेव आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें