देवघर : सदर अस्पताल के प्रसूति कक्ष के वार्ड नंबर 16 में चल रहा पंखा अचानक बेड पर ही गिर गया. इससे उक्त बेड पर इलाजरत प्रसूता करौं अंतर्गत दुमदुमी गांव निवासी सीमा देवी व उसकी मां रिखिया थाना क्षेत्र के ताराबाद गांव निवासी पुष्पा देवी घायल हो गयी. सीमा को पैर व उसके ऑपरेशन वाले स्थान में चोट लगी है, जबकि उसकी मां पुष्पा को सिर में गंभीर चोट पहुंची है. घटना के दौरान बेड पर ही बगल में सीमा का नवजात पुत्र सो रहा था. वह भी बाल-बाल बच गया.
Advertisement
प्रसूति कक्ष में गिरा पंखा, मरीज व उसकी मां घायल, बचा नवजात
देवघर : सदर अस्पताल के प्रसूति कक्ष के वार्ड नंबर 16 में चल रहा पंखा अचानक बेड पर ही गिर गया. इससे उक्त बेड पर इलाजरत प्रसूता करौं अंतर्गत दुमदुमी गांव निवासी सीमा देवी व उसकी मां रिखिया थाना क्षेत्र के ताराबाद गांव निवासी पुष्पा देवी घायल हो गयी. सीमा को पैर व उसके ऑपरेशन […]
भगवान का शुक्र है कि उस अबोध को खरोंच भी नहीं आयी. घटना के बाद पूरे वार्ड में अफरातफरी मच गयी. मामले की जानकारी होते ही वार्ड इंचार्ज पहुंची और डॉक्टर को बुलवाकर सीमा समेत उसकी मां का प्राथमिक उपचार कराया. घटना को लेकर सीमा के भाई गुड्डू का कहना है कि बिना नट-बोल्ट कसा हुआ पंखा लटका कर छोड़ दिया गया था.
गुड्डू के अनुसार उसकी मां व बहन बाल-बाल बच गयी. वहीं उसके नवजात को कुछ नहीं हुआ. पूरा मामला सदर अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से हुआ है. उसने बताया कि सीमा को सोमवार को ही सर्जरी कर लड़का हुआ है. पंखा गिरने की घटना रात करीब साढ़े आठ बजे हुई. अचानक चलते-चलते पंखा गिर पड़ा. पूरे मामले में गुड्डू ने अस्पताल प्रबंधन के दोषी को चिह्नित कर कार्रवाई की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement