रिंग सेरेमनी में वर-वधु पक्ष भीड़े, जमकर मारपीट

देवघर : नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हदहदिया पुल के निकट स्थित विष्णु लॉज में रिंग सेरेमनी के दौरान वर व वधु पक्ष के लोग आपस में भिड़ गये. विवाद बढ़ने पर लाठी, रड व अन्य घातक औजार से एक-दूसरे पर वार कर कई लोगों को जख्मी कर दिये. उक्त घटना के संबंध में जमुई जिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2019 2:21 AM

देवघर : नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हदहदिया पुल के निकट स्थित विष्णु लॉज में रिंग सेरेमनी के दौरान वर व वधु पक्ष के लोग आपस में भिड़ गये. विवाद बढ़ने पर लाठी, रड व अन्य घातक औजार से एक-दूसरे पर वार कर कई लोगों को जख्मी कर दिये. उक्त घटना के संबंध में जमुई जिले के भचेयार गांव निवासी गौतम ठठेरा ने सीजेएम गरिमा मिश्रा की अदालत में शिकायतवाद दाखिल कर न्याय की गुहार लगायी है.

इस मामले में बेलहर थाना क्षेत्र के बहराजोरा गांव निवासी बजरंगी ठठेरा, अजीत ठठेरा, रंजय ठठेरा, नीरो पोद्दार, कौशल्या देवी व पवन ठठेरा को आरोपित बनाया गया है. दाखिल परिवाद में कहा है कि वर व वधु पक्ष उक्त होटल में रिंग सेरेमनी के लिए आये थे. कार्यक्रम संपन्न हो गया, पश्चात खान-पान को लेकर विवाद हो गया व दोनों पक्ष अापस में झगड़ गये व मारपीट कर ली.

Next Article

Exit mobile version