टेंपो पलटने से बच्ची समेत तीन घायल
देवघर : बाबाधाम भ्रमण करने आये एक ही परिवार के तीन लोग नंदन पहाड़ के पास टेंपो पलटने से घायल हो गये. सभी लोग बैजनाथपुर में अपने रिश्तेदार के पास आये थे. शाम में टेंपो रिजर्व कर सात लोग नंदन पहाड़ घुमने गये थे. इसी बीच नंदन पहाड़ तालाब के पास टेंपो पलट गया. इसमें […]
देवघर : बाबाधाम भ्रमण करने आये एक ही परिवार के तीन लोग नंदन पहाड़ के पास टेंपो पलटने से घायल हो गये. सभी लोग बैजनाथपुर में अपने रिश्तेदार के पास आये थे.
शाम में टेंपो रिजर्व कर सात लोग नंदन पहाड़ घुमने गये थे. इसी बीच नंदन पहाड़ तालाब के पास टेंपो पलट गया. इसमें तीन लोग घायल हो गये. इसमें पल्लवी पिता रंजन कुमार सिंह नाम की बच्ची का हाथ टूट गया है. मुहल्ले के लोगों ने तुरंत उठा कर सदर अस्पताल लाया. इसमें बच्ची पल्लवी को छोड़ कर दो अन्य सदस्याें को मामूली चोट आयी है. सभी लोग बिहार प्रांत के लखीसराय के रहनेवाले हैं.